scriptचिकित्सकों ने की दो घंटे तक पेन डाउन हड़ताल | Patrika News
जैसलमेर

चिकित्सकों ने की दो घंटे तक पेन डाउन हड़ताल

बाड़मेर जिले के सेड़वा एसडीएम की तरफ से वहां के सीएचसी में कार्यरत चिकित्सक के साथ बदसलूकी के खिलाफ जैसलमेर में भी चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन जारी है।

जैसलमेरFeb 03, 2025 / 08:28 pm

Deepak Vyas

jasm
बाड़मेर जिले के सेड़वा एसडीएम की तरफ से वहां के सीएचसी में कार्यरत चिकित्सक के साथ बदसलूकी के खिलाफ जैसलमेर में भी चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन जारी है। सोमवार को जवाहिर चिकित्सालय के चिकित्सकों ने सुबह 9 से 11 बजे तक पेन डाउन हड़ताल रखी और काली पट्टी बांध कर बाद में कामकाज किया। इससे पहले रविवार को चिकित्सकों ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर सेड़वा एसडीएम को निलम्बित करने सहित अन्य मांगें की थी। पेनडाउन हड़ताल में शामिल डॉ. राजेंद्र गिल ने कहा कि संगठन आगे जो निर्णय लेगा, उसके अनुरूप कदम उठाया जाएगा। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने दो घंटे के कार्य बहिष्कार के बाद मरीजों को देखना शुरू किया। इस दौरान उन्होंने काली पट्टी लगा रखी थी। गौरतलब है कि गत दिनों सेड़वा एसडीएम बद्रीनारायण वहां सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे और वहां कार्यरत डॉ. रामस्वरूप को धमकाया। इस घटनाक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हुआ।

Hindi News / Jaisalmer / चिकित्सकों ने की दो घंटे तक पेन डाउन हड़ताल

ट्रेंडिंग वीडियो