अहम रास्ता है शिव मार्ग
शिव मार्ग शहर के अहम मार्गों में शामिल है। इसी मार्ग पर एसबीआइ चौराहा तक कई बैंक शाखाएं, दुकानें, प्रतिष्ठानों के साथ ही दुर्ग से बाहरी हिस्से तक जाने की सुविधा मिलती है। इस हिस्से में तिपहिया व चार पहिया वाहनों की आवाजाही के चलते यातायात व्यवस्था पटरी से उतरी हुई नजर आती है। स्थानीय निवासी रईस अहमद ने बताया कि हर समय जाम लगने की समस्या के कारण पूरे इलाके में ध्वनि व वायु प्रदूषण भी बड़ी मात्रा में फैल जाता है। स्थानीय दुकानदार चंद्रशेखर थानवी ने बताया कि बरसात के समय यह रास्ता और जोखिमपूर्ण हो जाता है। एक तरफ किले की प्राचीर का काम चल रहा है और दूसरी तरफ यातायात व्यवस्था में व्यवधान से लोगों को असुविधा होती है और उनके बीच टकराव होने की आशंका बनी रहती है। इस मार्ग के निवासियों व दुकानदारों आदि की मांग है कि यातायात पुलिस को सख्ती दिखाते हुए समय रहते वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित कर जाम के हालात बनने से रोकने में भूमिका निभानी चाहिए।सडक़ के दोनों ओर वाहनों का जमघट
शिव मार्ग को विगत वर्षों के दौरान चौड़ा करवाया गया था, जिससे उम्मीद थी कि आमजन को यातायात की सुविधा मिलेगी लेकिन ऐसा हो नहीं सका है। सडक़ के दोनों तरफ दर्जनों की तादाद में चार पहिया व दुपहिया वाहन मनमाने ढंग से खड़े कर दिए जाने से यह रास्ता लगभग पहले जितना ही खुला रह जाता है। इससे दिन में किसी भी समय जाम लगने की समस्या आम बनी हुई है। वाहनों को सीमित दायरे में खड़ा रखने के लिए लाइङ्क्षनग भी की हुई है, लेकिन इसका कोई असर नजर नहीं आता।व्यवस्था बनाए रखने की पूरी कोशिश
यातायात पुलिस की तरफ से इस क्षेत्र में व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। किले की दीवार का कुछ जगहों पर काम होने के चलते परेशानी आती है। फिर भी हमारा प्रयास है कि आमजन को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।- निश्चल केवलिया, प्रभारी यातायात शाखा