सडक़ किनारे मिले कारतूसों के खोलों ने चौंकाया
जैसलमेर मुख्यालय के पास जोधपुर-बाड़मेर लिंक रोड पर बुधवार सुबह कारतूसों के खाली खोलों ने पहले राहगीरों और बाद में मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी का चौंका दिया।
जैसलमेर मुख्यालय के पास जोधपुर-बाड़मेर लिंक रोड पर बुधवार सुबह कारतूसों के खाली खोलों ने पहले राहगीरों और बाद में मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी का चौंका दिया। जोधपुर मार्ग पर रेंवतसिंह की ढाणी से आगे सडक़ किनारे कारतूस के खोल मिलने की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा। वहां सडक़ किनारे विभिन्न श्रेणियों के करीब 207 खोल बरामद किए गए। इनमें 7.62 एमएम, एसएलआर, पॉइंट 56 और 9 एमएम के कारतूसों के खोल शामिल हैं। उन्हें अलग-अलग डिब्बियों में डाल कर पुलिस कार्मिक कोतवाली लेकर पहुंचे। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये खोल यहां किसने फेंके हैं? गौरतलब है कि कई महीनों पहले शहर के शिव मार्ग पर पुलिस ने लावारिस अवस्था में रखे जिंदा बम भी बरामद किए थे।
Hindi News / Jaisalmer / सडक़ किनारे मिले कारतूसों के खोलों ने चौंकाया