बरसात की चाहत के बीच बढ़ गई गर्मी, पारा 40 डिग्री हुआ
सीमांत जैसलमेर शहर में बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को भीषण गर्मी का वार झेलना पड़ा है।
सीमांत जैसलमेर शहर में बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को भीषण गर्मी का वार झेलना पड़ा है। रविवार को एकदम से तेज हुई गर्मी और उमस ने हालत खस्ता कर दी। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 40.0 और न्यूनतम 28.2 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया। जो गत शनिवार को क्रमश: 36.2 और 23.7 डिग्री रहा था। इस तरह से दिन के अलावा रात में भी गर्मी ने तेवर तीखे कर दिए हैं। रविवार को सुबह से उमस का वातावरण था। उसके बाद सूरज की तीव्र किरणों ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी। छुट्टी का दिन होने के चलते दोपहर में बहुत कम संख्या में लोग आवाजाही करते नजर आए। अधिकांश ने सूरज के ताप व पसीने छुड़ाने वाली उमस से बचने के लिए घरों में रहना ही मुनासिब समझा। शाम को भी आकाश में बादल छाए हुए थे और उमस का माहौल रहा। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी कुछ दिनों में भी जैसलमेर में आकाश में बादलों की आवाजाही तो रहेगी लेकिन अच्छी बारिश के लिए अभी और इंतजार करना होगा।
Hindi News / Jaisalmer / बरसात की चाहत के बीच बढ़ गई गर्मी, पारा 40 डिग्री हुआ