भरभरा कर गिरे कियोस्क
मध्यरात्रि के समय हिटाची मशीन की तरफ से मिट्टी खोदे जाने के चलते ऊपरी हिस्से में बने कियोस्क किसी फिल्मी सीन की भांति भरभरा कर गिर गए। उनमें रखा सामान पहले ही बाहर निकाल लिया गया था। फिर भी जो कुछ सामान समेटने लायक था, उसे कुछ दुकानदार शनिवार दिन में बटोरते नजर आए। गौरतलब है कि प्रताप मैदान में बहुमंजिला पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है। जिसमें दो तल भूमिगत होंगे। इसके लिए वहां बड़े पैमाने पर खुदाई कार्य चल रहा है।पुन: बना सकेंगे कियोस्क
वर्तमान में पार्किंग निर्माण कार्य चलने की वजह से जो कियोस्क धराशायी हुए हैं उन धारकों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाएगा। वे कार्य पूर्ण होने के बाद पुन: उसी स्थान पर कियोस्क निर्माण कर सकेंगे।- लजपालसिंह, आयुक्त नगरपरिषद, जैसलमेर