scriptधराशायी हुए कियोस्क, दुकानदारों की रोजी-रोटी छिनी | Patrika News
जैसलमेर

धराशायी हुए कियोस्क, दुकानदारों की रोजी-रोटी छिनी

जैसलमेर के अमरसागर प्रोल के बाहर स्थित महाराणा प्रताप मैदान में चल रहे पार्किंग कार्य के दौरान पुराने ग्रामीण बस स्टेंड की तरफ बने हुए एक दर्जन से अधिक कियोस्क ढह गए।

जैसलमेरJul 05, 2025 / 08:43 pm

Deepak Vyas

जैसलमेर के अमरसागर प्रोल के बाहर स्थित महाराणा प्रताप मैदान में चल रहे पार्किंग कार्य के दौरान पुराने ग्रामीण बस स्टेंड की तरफ बने हुए एक दर्जन से अधिक कियोस्क ढह गए। इससे वहां पर विगत करीब दो दशक से व्यवसाय करने वाले दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। ये कियोस्क शुक्र और शनिवार की मध्यरात्रि में मैदान में चल रहे खुदाई कार्य के लिए हिटाची मशीन चलाए जाने के कारण धराशायी हो गए। इससे पहले भी पार्किंग कार्य के चलते दूसरी तरफ बने 5-7 कियोस्क धराशायी हुए थे। बताया जाता है कि नगरपरिषद प्रशासन की तरफ से कियोस्कधारकों को करीब दो माह पहले अपना सामान बाहर निकाल लेने और व्यवसाय बंद करने के लिए कहा गया था। शनिवार दिन में कियोस्कधारी व दुकानदार मौके पर पहुंचे। उनमें से कुछ रूआंसे नजर आए। उन्होंने कहा कि उनका रोजगार छिन गया है। जिस तरह से शहर में अन्य जगहों पर कियोस्कों में व्यापार चल रहा है, वैसे ही उन्हें भी पुन: यहीं पर कियोस्क बना कर दिए जाएं। उन्होंने नगरपरिषद प्रशासन पर तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया।

भरभरा कर गिरे कियोस्क

मध्यरात्रि के समय हिटाची मशीन की तरफ से मिट्टी खोदे जाने के चलते ऊपरी हिस्से में बने कियोस्क किसी फिल्मी सीन की भांति भरभरा कर गिर गए। उनमें रखा सामान पहले ही बाहर निकाल लिया गया था। फिर भी जो कुछ सामान समेटने लायक था, उसे कुछ दुकानदार शनिवार दिन में बटोरते नजर आए। गौरतलब है कि प्रताप मैदान में बहुमंजिला पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है। जिसमें दो तल भूमिगत होंगे। इसके लिए वहां बड़े पैमाने पर खुदाई कार्य चल रहा है।

पुन: बना सकेंगे कियोस्क

वर्तमान में पार्किंग निर्माण कार्य चलने की वजह से जो कियोस्क धराशायी हुए हैं उन धारकों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाएगा। वे कार्य पूर्ण होने के बाद पुन: उसी स्थान पर कियोस्क निर्माण कर सकेंगे।
  • लजपालसिंह, आयुक्त नगरपरिषद, जैसलमेर

Hindi News / Jaisalmer / धराशायी हुए कियोस्क, दुकानदारों की रोजी-रोटी छिनी

ट्रेंडिंग वीडियो