scriptडिग्गी में मिला था शव, खेत में काम करने आए मजदूर ने ही की थी वारदात | Patrika News
जैसलमेर

डिग्गी में मिला था शव, खेत में काम करने आए मजदूर ने ही की थी वारदात

मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में हुई हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए जिला पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जैसलमेरJul 05, 2025 / 08:37 pm

Deepak Vyas

जैसलमेर. पुलिस की ओर से गिरफ्तार आरोपी। 

मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में हुई हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए जिला पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि गत 4 जुलाई को भीखाराम, निवासी तेजे की ढाणी भलीसर ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसका चचेरा भाई भजनलाल 14आरडी क्षेत्र में खेत पर काम करता था। गत 3 जुलाई को शाम करीब साढ़े पांच बजे उसका शव खेत की डिग्गी में मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मोहनगढ़ पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण प्रवीण कुमार के निर्देशन में, वृताधिकारी नाचना गजेन्द्रसिंह के सुपरविजन और थानाधिकारी नाथुसिंह व भुटाराम के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गईं। जांच में सामने आया कि भजनलाल ने खेत पर मजदूरी के लिए सुनिल कुमार पुत्र देरामराम निवासी गोदारों की ढाणी गांधव जिला बाड़मेर को बुलाया था। पूछताछ में सुनिल ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पुलिस रिमांड लिया गया।

Hindi News / Jaisalmer / डिग्गी में मिला था शव, खेत में काम करने आए मजदूर ने ही की थी वारदात

ट्रेंडिंग वीडियो