scriptWatch Video : पत्थर से भरा डंपर पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास, आरोपी को भगाने पहुंचे उसका पिता | Watch Video: Attempt to run over police team with dumper full of stones, accused's father came to chase him away | Patrika News
जालोर

Watch Video : पत्थर से भरा डंपर पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास, आरोपी को भगाने पहुंचे उसका पिता

राजस्थान के जालोर जिले के सरवाना थाना पुलिस टीम की कार्रवाई, जाब्ता घर पहुंचा तो हुआ पथराव

जालोरMay 04, 2025 / 08:27 pm

Suresh Hemnani

Watch Video : यहां पत्थर से भरा डंपर पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास, आरोपी को भगाने पहुंचे उसका पिता

नाकाबंदी तोड़कर डंपर का पीछा करती पुलिस जीप सीसीटीवी कैमरे में कैद।

Jalore News : राजस्थान के जालोर जिले के सरवाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिना रवन्ना व रॉयल्टी के ओवरलोड पत्थर भरकर ले जाने वाले वाले डंपर चालक ने पुलिस टीम पर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया। मामला शनिवार शाम का है और पुलिस ने रविवार को मशक्कत के बाद आरोपी को दबोचा। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मामले के अनुसार सरवाना थानाधिकारी सूरजभानसिंह ने सरहद वेडिया में नाकाबन्दी की। इस दौरान ओवरलोड डंपर चालक को रुकने का इशारा किया। डंपर चालक ने नाकाबन्दीतोडकऱ उन्हें जान से मारने की नीयत से डंपर को जाब्ते पर चढ़ानेे की कोशिश की तथा नाकाबन्दीतोड़कऱ वेडिया की तरफ भगा ले गया। वेडिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी की गई तो वहां भी नाकाबन्दीतोडकऱसाता की तरफ भगा ले गया। पुलिस थाना बाखासर (बाड़मेर) ने सातानाकाबन्दी करवाई गई तो वहां भी नाकाबन्दीतोडकऱसिहानिया होते हुए सरहद बाधा पुलिस थाना सेड़वा (बाड़मेर) में आरोपी अपनी ढाणी के पास डंपर छोडकऱ भाग गया। नाकाबंदी के दौरान आरोपी के परिजन भी पुलिस से मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई। जिस पर वाहन चालक मोहनलाल पुत्र प्रहलादराम जाट निवासी बाधा (बाडमेर), पिता प्रहलादराम, प्रकाश व मूलीदेवी को डिटेन कर चारों को गिरफ्तार किया।

परिजनों ने आरोपी को भगा दिया था, पत्थरबाजी भी हुई

सरवाना थानाधिकारी सूरजभानसिंह ने बताया कि पुलिस डंपर का पीछा कर रही थी। आरोपी डंपर चालक मोहनलाल ने अपने पिता प्रहलादराम को सूचना दी। साता गांव में उसका पिता गाड़ी लेकर पहुंचा। रांग साइड से डंपर भगाने के दौरान आगे निजी बस खड़ी होने से उसे डंपर रोकना पड़ा और ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। धक्का मुक्की कर कांस्टेबल श्रवण कुमार को नीचे गिरा दिया। पुलिस ने उसे दस्तयाब कर गाड़ी में डाला तो सामने दो गाडिय़ों में आरोपियों के सपोर्ट में आए और उसे भगाने में मदद की। थानाधिकारी का आरोप है कि जाब्ता घर पहुंचा तो उस पर पथराव किया।

Hindi News / Jalore / Watch Video : पत्थर से भरा डंपर पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास, आरोपी को भगाने पहुंचे उसका पिता

ट्रेंडिंग वीडियो