यह भी पढ़ें:
New Rule: रजिस्ट्री के नए नियमों से फर्जीवाड़े पर लगेगी रोक, रेकॉर्ड भी होगा तत्काल अपडेट विभाग के सर्वर में नई सुविधाओं को लेकर बदलाव किया जा रहा है। जिसके बाद सभी सुविधाओं आम लोगों के लिए सरल और सुगम हो जाएगी। बता दें, रजिस्ट्री प्रक्रिया पूर्ण होते ही संबंधित क्रेता का नाम राजस्व रिकॉर्ड में स्वत: दर्ज हो जाएगा। इसके लिए अलग से नामांतरण आवेदन, शुल्क या लंबी प्रतीक्षा की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे नागरिकों के समय, प्रयास और खर्च तीनों की बचत होगी।
अब तक अचल संपत्ति खरीदने के लिए पंजीयन कराने के बाद उसके बाद उसे राजस्व रिकार्ड में अद्यतन कराना पड़ता रहा हैं, नामांतरण की इस प्रक्रिया में महीने लग जाते थे, इस बीच वही संपत्ति अन्य को बेच दिये जाने पर पीड़ित पक्षकारों को न्याय के लिए भटकना पड़ता था। अब पंजीयन के तुरंत बाद ही स्वत: नामांतरण होने से न केवल समय की बचत होगी बल्कि आम जनता को फर्जीवाडे का शिकार भी नही होना पड़ेगा।
जांजगीर उप पंजीयक कार्यालय में दर्जनों नामांतरण पेंडिंग: जिला मुयालय जांजगीर के उप पंजीयक कार्यालय से इस संबंध में जानकारी ली गई तो उप पंजीयक जांजगीर के द्वारा बताया कि उनका डिजिटल सिग्नेचर नहीं आ पाया था, इस वजह से नामांतरण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पा रही थी। शुक्रवार से नामांतरण की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। सप्ताह भर के दौरान जितनी भी रजिस्ट्री हुई हैं, सभी का नामांतरण भी जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
फर्जी रजिस्ट्री रोकने के लिए आधार सत्यापन रजिस्ट्री खोज एवं डाउनलोड की सुविधा ऑनलाइन भारमुक्त प्रमाण पत्र की सुविधा स्टांप एवं रजिस्ट्री शुल्कों का कैशलेस भुगतान वॉट्सऐप सर्विसेज डिजीलॉकर की सुविधा
रजिस्ट्री दस्तावेजों का स्वत: निर्माण घर बैठे स्टाप सहित दस्तावेज निर्माण घर बैठे रजिस्ट्री रजिस्ट्री के साथ होगा स्वत: नामांतरण