ये भी पढ़ें:
निजी जमीन को वन विभाग ने अपनी बताकर खोद दिया तालाब, DEO से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं.. CG Plot Fraud: चारसौबीसी पर एफआईआर दर्ज नहीं
सरपंच अंबिका यादव ने ऐसे लोगों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। जबकि कुछ ऐसे ही मामले में 2 फरवरी 2022 को तुलसी किरीत सोसायटी में पांच लोगों के खिलाफ चारसौबीसी के तहत जुर्म दर्ज हुआ था।
मामले में पांच
आरोपियों को छह छह माह की जेल भी हुई थी। इसके बाद भी सेम ऐसे ही मामले में राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी ऐसे अतिक्रमणकारी जो सरकारी भूमि को अपने नाम कर उक्त भूमि में धान की बिक्री किए हैं उन्हें बचाने में पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
CG Plot Fraud: इस नंबर की जमीन पर हुई धान की बिक्री
सरपंच अंबिका यादव एवं ग्रामीणों के मुताबिक गांव के लोगों ने 673/2, 673/1, 876/5, 673/6 सहित अन्य भूमि को पहले पटवारी नोनिया से मिलकर अपने नाम कराया। फिर इसी जमीन में लाखों की धान बिक्री की। नियम के मुताबिक यह चारसौबीसी की श्रेणी में आता है। इधर मामले में
एसडीएम ने जांच टीम गठित की है, लेकिन जांच करने के लिए स्थानीय स्तर के राजस्व अधिकारी लीपापोती करने में लगे हुए हैं। यही वजह है कि अब तक इन पर कार्रवाई नहीं हुई है।