scriptट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत, चक्काजाम कर परिजनों ने किया हंगामा.. | bike rider died being hit tractor, family members created | Patrika News
जांजगीर चंपा

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत, चक्काजाम कर परिजनों ने किया हंगामा..

CG Road Accident: जांजगीर चम्पा जिले में दूसरे बाईक को बचाने के चक्कर में बाईक चालक ने ब्रेक दबा दी जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गयी है।

जांजगीर चंपाMar 10, 2025 / 01:57 pm

Shradha Jaiswal

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत, चक्काजाम कर परिजनों ने किया हंगामा..
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चम्पा जिले में दूसरे बाईक को बचाने के चक्कर में बाईक चालक ने अपने ही हीरो डिलक्स गाड़ी के ब्रेक दबाने पर बाईक चालक सत्रह वर्षीय युवक हरीश कुमार साहू ने ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने से घटनास्थल पर बाईक चालक हरीश कुमार साहू की मौके पर मौत हो गई। मौत होने पर परिजन ने दो घंटे तक मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया तथा तहसीलदार उमाकांत जायसवाल ने परिजन को तत्काल 25हजार सहायता राशि दी तब जाकर आवागमन शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG Road Accident: चक्काजाम कर परिजनों ने किया हंगामा

इस संबंध में पुलिस से जानकारी मिली है कि थाना बिर्रा के अंतर्गत ग्राम देवरानी निवासी राधेश्याम साहू के पुत्र हरीश कुमार साहू 17वर्ष 8 बजकर 15 मिनट में अपने घर से बच्चों को अपनी बाइक में बिठाकर बिर्रा छोड़ने के लिए गया था तथा बच्चों को छोड़ने के बाद अपनी बाईक से घर देवरानी जाने के लिए निकला। बाईक अचानक बसस्टैण्ड से कुछ ही दूरी पर मेमन शू हाऊस के पास पहुंचे थे कि अचानक सामने से ट्रेक्टर गिट्टी से भरा हुआ था।
ट्रैक्टर के पीछे वाहन चालक ओव्हर टेक करने के चक्कर में सामने से आ रही बाईक चालक हरीश कुमार साहू ने अपने बाईक को ब्रैक मारने पर बाईक ट्रैक्टर के पहिए पर आ गया। जिससे बाईक चालक हरीश कुमार साहू ट्रैक्टर के पहिए पर गिरने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जब इसके मौत की खबर मिलते ही इनके परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचकर केरा बिर्रा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह, सहायक उपनिरीक्षक तीजराम जागड़े सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ितों को मुआवजा राशि दिलाई गई तब चक्काजाम समाप्त किया गया।

Hindi News / Janjgir Champa / ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत, चक्काजाम कर परिजनों ने किया हंगामा..

ट्रेंडिंग वीडियो