CG Murder News: ये है पूरा मामला..
पुलिस के अनुसार बलौदा के वार्ड क्रमांक 2 झाझड़िया
पेट्रोल टंकी के पास हरदीबाजार रोड में दशरथ बंजारे पिता सखा राम बंजारे (55) अपने परिवार के साथ रहता था। मकान में दो कमरे हैं। जहां एक कमरे में दसरथ बंजारे सो रहा था और दूसरे कमरे में उनकी पत्नी छीता बाई अपने नाती-नातिन के साथ सो रही थी। जब रविवार की सुबह दसरथ बंजारे समय में नहीं उठा तो उसकी पत्नी उसे उठाने गई तो चादर उठाकर देखी उसकी होश उड़ गई। दसरथ के सिर में काफी गहरी चोट व खून पूरा जमीन में गिरा था।
दशरथ मृत अवस्था में खाट में ही पड़ा हुआ था। बुजुर्ग महिला ने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी। पड़ोसियों की मदद से थाने में इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते बलौदा थाना प्रभारी अशोक वैष्णव सदलबल घटना स्थल पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। स्थल निरीक्षण के दौरान एक
हथियार को पुलिस द्वारा जब्ती किया गया। साथ ही जहां पर दसरथ सोया था, वहां पर और कई संदिग्ध सामग्री मिले हैं। जिसे पुलिस द्वारा जब्त कर जांच में जुटी गई है।
डॉग स्क्वायड की भी ली गई मदद
मामला हत्या का है, इसलिए बलौदा पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड को भी बुलवाया गया था, लेकिन डॉग स्क्वायड की टीम थोड़ा दूर जाकर भटक गया। ज्यादा कुछ सफलता डॉग स्क्वायड की टीम से नहीं मिली। साथ ही फॉरेंसिक जांच टीम भी घटना स्थल पहुंची। जहां टीम के द्वारा बारीकी से खून बिस्तर में और जमीन में फैला था, इसका सेम्पल लिया गया, साथ ही फिंगरप्रिंट सहित मृतक के बिस्तर और कुछ बचाव या
आत्मरक्षा की बात को विशेष ध्यान दिया गया।
साथ ही बहुत सारी पहलुओं की जांच की जा रही है। इसके बाद शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल बलौदा पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर जांच की जा रही है। थाना प्रभारी बलौदा के अशोक वैष्णव ने कहा की प्रथम दृष्टया मामला
हत्या का लग रहा है। फिलहाल हर एक एंगल से जांच की जा रही है। कुछ संदेहियों से भी पूछताछ किया जा रहा है।