scriptCG News: लाखों वाहन चालकों की बढ़ी परेशान! आधार-मोबाइल ‘मिसमैच’ अब कैसे लगेगा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट | CG News: Aadhaar-mobile 'mismatch' did not happen due to high security number plate | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG News: लाखों वाहन चालकों की बढ़ी परेशान! आधार-मोबाइल ‘मिसमैच’ अब कैसे लगेगा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

CG News: 2019 से पहले वाहन रजिस्ट्रेशन का काम मैनुअल रूप से होता है। ऐसे में अधिकांश आरसीबुक में मोबाइल नंबर और आधार नंबर अपेडट नहीं है। कई मोबाइल नंबर बदल चुके हैं…

जांजगीर चंपाApr 24, 2025 / 11:31 am

चंदू निर्मलकर

CG News, HSRP Number Plate
CG News: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बदलवाने में दस्तावेजों मेें आधारकार्ड और मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने पर भारी परेशान होना पड़ रहा है। क्योंकि 2019 से पहले वाहन रजिस्ट्रेशन का काम मैनुअल रूप से होता है। ऐसे में अधिकांश आरसीबुक में मोबाइल नंबर और आधार नंबर अपेडट नहीं है। कई मोबाइल नंबर बदल चुके हैं तो कईयों में आधार और आरसीबुक में नाम-सरनेम अलग-अलग अंकित है। ऐसे में ऑनलाइन प्रोसेस के दौरान मिलान नहीं हो रहा है।

CG News: चक्कर काटने को मजबूर हुए लोग

इसके चलते वाहन मालिक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं बदलाव पा रहे हैं और आरटीओ विभाग का चक्कर लगाने मजबूर हो रहे हैं। यही वजह है कि दो माह बाद भी अब तक जिले में महज 8969 वाहनों में ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लग पाया है। जबकि जांजगीर-चांपा और सक्ती जिले में 1 अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड वाहनों की संख्या 3 लाख से अधिक है।
CG News, HSRP Number Plate
यह भी पढ़ें

CG News: 32 लाख वाहनों मालिकों के लिए बड़ी समस्या! हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने में मोबाइल नहीं हो रहा कनेक्ट

दरअसल वाहन खरीदते समय लोगों ने जिस मोबाइल नंबर से पंजीयन करवाया था, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों में वो मोबाइल नंबर नहीं है। इसकी वजह से आरसी और आधार कार्ड के नंबरों में भिन्नता है। ऐसे में पहले वाहन मालिकों को मोबाइल नंबर अपडेट कराना पड़ेगा। इसके बाद ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट जनरेट हो पाएगा।

रायपुर में कैंप, यहां कोई तैयार नहीं

इधर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने की स्थिति में वाहन मालिकों को कार्रवाई की चिंता सता रही है। अप्रैल माह के बाद ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है। ऐसे में आरटीओ दफ्तरों में रोज लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इसको देखते हुए जिला परिवहन कार्यालय में तीन कर्मचारियों को इस काम के लिए अधिकृत कर दिया गया है। जबकि वाहनों की संख्या इतनी अधिक है कि हजारों वाहन मालिकों के पास यही दिक्कतें है।
वाहन मालिकों की दिक्कतों को देखते हुए जिला परिवहन कार्यालय जांजगीर में आरटीओ अफसर के द्वारा तीन कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है। जिन वाहन मालिकों के साथ मोबाइल नंबर अपडेट होने में समस्या या आ रही है और नाम और आधार मिसमैच होने की दिक्कतें आ रही है तो वे आरटीओ आफिस में कक्ष क्रमांक 10 में गोपाल केंवट, कक्ष क्रमांक 08 में जीआर साहू और कक्ष क्रमांक 07 में महेश कुमार से संपर्क कर सकते हैं। यह सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क रखी गई है।

ऑनलाइन भी अपडेट की सुविधा

अफसरों के मुताबिक, परिवहन विभाग की वेबसाइट परिवहन डाट गवर्नमेंट डाट इन में वाहन स्वामी स्वयं से भी मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आधार नंबर की जरूरत पड़ती है। अगर आधार नंबर और गाड़ी के कागजात में नाम-सरनेम में स्पेलिंग मिस्टेक है तो अपडेट की प्रक्रिया नहीं हो पा रही है। ऐसी स्थिति में वाहन मालिकों को आरटीओ दफ्तर में जाकर सुधार करना ही पड़ेगा।

इतने वाहनों में बदलना है नंबर प्लेट

बाइक – 242820

मोपेड – 19984

फोर व्हीलर – 8903

ट्रैक्टर – 16214

ट्राली – 12081

जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू ने कहा कि मोबाइल अपडेट नहीं होने की स्थिति में वाहन मालिक कार्यालय में आकर अपडेट करा सकते हैं। इसके कार्य के लिए विभाग के तीन कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। जिन्हें समस्या आ रही है वो इनसे संपर्क कर सकते हैं। कैंप के लिए पर्याप्त संसाधन चाहिए। फिलहाल कैंप नहीं लगा रहे हैं।

Hindi News / Janjgir Champa / CG News: लाखों वाहन चालकों की बढ़ी परेशान! आधार-मोबाइल ‘मिसमैच’ अब कैसे लगेगा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

ट्रेंडिंग वीडियो