Chhattisgarh Fake Liquor: आबकारी विभाग ने नागरिकों से की अपील
चुनावी गहमागहमी के बीच नकली शराब चांपा में जोरों से बांटी जा रही है। जानकारों का कहना है कि यह शराब सस्ती और आसानी से उपलब्ध कराई जा रही है। लेकिन इसमें घातक रसायनों की मिलावट की गई है। जिससे यह जानलेवा साबित हो रही है। आबकारी विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अनजान या नकली शराब से बचें। इधर
आबकारी विभाग की टीम ने यह भी कहा है कि इन दिनों गांवों में बिकने वाली महुआ शराब के सेवन से भी बचें। क्योंकि महुआ शराब तस्कर महुआ पास को सड़ाने के लिए नौसादर, सोहागा, यूरिया, बेशरम पत्ते सहित केमिकल का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे शराब सेवन से बचें और लोगों की जान माल से भी बचाए रखें।
बड़ी तादात में अवैध शराब किए जब्त
Chhattisgarh Fake Liquor: आबकारी टीम व पुलिस की टीम ने इन दिनों बड़ी तादात में अवैध शराब जब्त की है। जिसमें महुआ शराब का बड़ा कारोबार हो रहा है। बीते दिनों पुलिस व आबकारी टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है। जिसमें महुआ शराब का कारोबारी पर छापेमारी की गई है।