CGPSC Exam: 408 को छत्तीसगढ़ी में कैसे लिखेंगे? PSC में पूछे ऐसे सवालों ने उलझाया, जानें क्या आया जवाब
आसान आया था पेपर
तागा से आए परीक्षार्थी प्रणव शर्मा का कहना है कि पेपर आसान आया था। निर्धारित समय में 65 से 70 प्रश्न हल कर दिए है। सामान्य ज्ञान से संबंधित सरल प्रश्न था। जो आसानी से बन गया। इसी प्रकार पामगढ़ से आए प्रवीण सूर्यवंशी का कहना है कि पीएससी का इस बार का पेपर व्यापंम से भी सरल आया है। माइनस मार्किंग होने से थोड़ा चिंता है पर पेपर तो अच्छा बना है। सलेक्शन होना तय है।यहां देखें प्रश्न पत्र
लिंक रोड में जाम की स्थिति हुई निर्मित
परीक्षा के दिन जिला मुख्यालय की सड़कों में परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों की भीड़ रही। लिंक रोड जांजगीर में आधा दर्जन से अधिक स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा छूटने पर परीक्षार्थियों की भीड़ एक साथ बाहर निकली तो सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं परीक्षा छूटते ही होटल और ठेलामें भीड़ लग गई। भीड़ के चलते कई होटल सामग्री की पूर्ति नहीं कर पाए। वहीं परीक्षा के दौरान बीडीएम उद्यान में अभिभावकों ने आराम किया।फैक्ट फाइल
कुल केन्द्र – 15कुल परीक्षार्थी – 5949
पहले पाली में अनुपस्थित – 2216
दूसरे पाली में अनुपस्थित – 2164
किस टॉपिक से कितने सवाल आए
भारतीय अर्थव्यवस्था 8भारतीय राजव्यवस्था 11
भारतीय इतिहास 14
भारतीय भूगोल और पर्यावरण 8
विज्ञान 6
समसामयिक 5
छत्तीसगढ़ के इतिहास 7
छतीसगढ़ की जनजाति 3-4
छतीसगढ़ भूगोल और पर्यावरण 10
छतीसगढ़ आर्थव्यवस्था 5
कहावत और हाना 4
छतीसगढ़ पंचायत अधिनियम 3