गौरतलब है कि अकलतरा थाना क्षेत्र के दर्रीटांड़ निवासी चंद्रशेखर नायक पिता लक्ष्मीप्रसाद 35 साल 31 जनवरी को बिना बताए घर से लापता था। परिजन मोबाइल फोन के माध्यम से उसकी जांच पड़ताल कर रहे थे। इसके बाद उसका मोबाइल नंबर बंद हो गया। इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत अकलतरा थाने में दर्ज कराई। अकलतरा पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच कर रही थी। इधर साइबर सेल पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई, लेकिन साइबर सेल पुलिस भी मोबाइल बंद होने के बाद बेबस नजर आई।
इसके बाद 8 फरवरी की सुबह मस्तूरी पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम किरारी के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। शव पूरी तरह से डिकंपोज हो चुका है। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के गुमसुदा मामले की फाइल तलाश करने पर पता चला कि उक्त युवक का शव दर्रीटांड़ निवासी चंद्रशेखर नायक का है। उसके परिजन को कॉल कर बुलाया। इसके बाद शव की पुष्टि हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव को उनके परिजनों को सौंपा गया।