scriptCM साय ने स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की स्मृति में वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया शुभारंभ, उपलब्ध कराई जा रही नि:शुल्क दवाइयां | CG News: CM inaugurated a massive health checkup camp in the memory of late Dilip Singh Judev | Patrika News
जशपुर नगर

CM साय ने स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की स्मृति में वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया शुभारंभ, उपलब्ध कराई जा रही नि:शुल्क दवाइयां

CG News: यह शिविर जशपुर जिला प्रशासन द्वारा एम्स रायपुर के सहयोग से आयोजित किया गया है। इसी दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए इस वर्ष के बजट में जशपुर के कुनकुरी में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना का प्रावधान किया गया है।

जशपुर नगरMar 09, 2025 / 03:03 pm

Laxmi Vishwakarma

CM साय ने स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की स्मृति में वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया शुभारंभ, उपलब्ध कराई जा रही नि:शुल्क दवाइयां
CG News: शनिवार 8 मार्च को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिले के कुनकुरी सलियाटोली स्थित बालासाहेब देशपांडे महाविद्यालय मैदान में स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव की स्मृति में उनकी जयंती पर आयोजित वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का मां सरस्वती, भारत माता, छत्तीसगढ़ी महतारी और स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया।

CG News: शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज खोलने का निर्णय

इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयासरत है। हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश के नागरिक स्वस्थ रहें और राज्य समृद्धि की ओर अग्रसर हो। इसी दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए इस वर्ष के बजट में जशपुर के कुनकुरी में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना का प्रावधान किया गया है।
साथ ही जशपुर में शासकीय नर्सिंग कॉलेज और शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सुविधाओं के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को बेहतर उपचार मिलेगा और उन्हें इलाज के लिए अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से स्वास्थ्य शिविर का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यदि किसी मरीज में गंभीर बीमारी का पता चलता है। तो सरकार द्वारा रायपुर में उनके समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विशेषज्ञ विभागों के काउंटरों का अवलोकन कर डॉक्टरों से चर्चा की और उनके समर्पण व सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।

एम्स के चिकित्सकों ने किया लोगों का उपचार

यह शिविर जशपुर जिला प्रशासन द्वारा एम्स रायपुर के सहयोग से आयोजित किया गया है। शिविर में एस के मेडिसिन, सर्जरी, कैंसर, नाक-कान-गला, नेत्र, अस्थि, गुर्दा, चर्म, स्त्री रोग और मनोरोग के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शिविर में जांच के दौरान पाए गए गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को रायपुर रेफर कर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर में नि:शुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें

36 घंटे की बारिश से जशपुर में बाढ़ के हालात, कई गांवों का टूटा संपर्क, तो टापू में फंसे ग्रामीण… देखें तस्वीरें

शिविर में मरीजों के सुविधा के लिए 10 पंजीयन काउण्टर, 7 जनरल ओपीडी काउण्टर, 2 लेबोरेटरी काउण्टर, सभी विशेषज्ञ विभागों के पृथक-पृथक काउण्टर सहित जनरल वार्ड की सुविधा उपलब्ध है। शिविर में दोपहर 2:30 बजे तक शिविर में 7 हजार से अधिक मरीजों का पंजीयन हो चुका है।

सीएम ने जूदेव की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

CG News: इससे पहले कुनकुरी पहुंचते ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कुनकुरी के बाजारडांड में स्थापित स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव की सात फीट ऊंची प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने स्व.जूदेव के जीवन और योगदान पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस दौरान विधायक पत्थलगांव, विधायक जशपुर, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, विजय आदित्य सिंह जूदेव सहित अन्य जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल रहे।
शिविर में मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना अंतर्गत सुंदर यादव, सुनिता बाई, भगवती सिंह, फ्रांसिस तिग्गा, प्लासिदियस केरकेट्टा, खिलासो बाई को आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदना कार्ड वितरण किया। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत 10 टीबी मरीजों को फूड बास्केट का भी वितरण किया। इस अवसर पर मुयमंत्री ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत टीबी मरीजों के सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए निक्षय मित्रों को समानित किया।

Hindi News / Jashpur Nagar / CM साय ने स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की स्मृति में वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया शुभारंभ, उपलब्ध कराई जा रही नि:शुल्क दवाइयां

ट्रेंडिंग वीडियो