scriptCG News: पुलिस टीम ने दो गुम बच्चों को ओडिशा से लाए वापस, परिजनों की लौटी खुशियां.. | CG News: Police team back two missing children Odisha | Patrika News
जशपुर नगर

CG News: पुलिस टीम ने दो गुम बच्चों को ओडिशा से लाए वापस, परिजनों की लौटी खुशियां..

CG News: जशपुर जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता 7वीं कक्षा के दो स्कूली बच्चों को सकुशल बरामद कर दनके परिजनों को सौंपकर उनकी खुशियां लौटाई है।

जशपुर नगरMar 07, 2025 / 03:06 pm

Shradha Jaiswal

CG News: पुलिस टीम ने दो गुम बच्चों को ओडिशा से लाए वापस, परिजनों की लौटी खुशियां..
CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले में बुधवार रात को जशपुर पुलिस ने पड़ोसी राज्य ओडिशा के सुदरगढ़ जिले के तलसरा गांव से जशपुर जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता 7वीं कक्षा के दो स्कूली बच्चों को सकुशल बरामद कर दनके परिजनों को सौंपकर उनकी खुशियां लौटाई है।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: परिजनों की लौटी खुशियां

घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 5 मार्च को थाना फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत एक प्रार्थी ने थाना फरसाबहार आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4 मार्च को उसका 14 वर्षीय नाबालिग बेटा और उसका नाबालिग दोस्त, दोनों कक्षा सातवीं में पढ़ते हैं। जो स्कूल की छुट्टी के पश्चात घर ना आकर अपनी अपनी सायकिल से कहीं चले गए हैं, आसपास रिश्तेदारों व पड़ोसियों में तथा बच्चों के सहपाठियों से पता किया गया पर कहीं पता नहीं चला।
चूंकि मामला दो नाबालिग स्कूली बच्चों के गुम होने से थाए अत: मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना फरसाबहार के द्वारा तत्काल मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, थाना में गुम इंसान दर्ज कर व बीएनएस की धारा 137-2 के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में बच्चों की पता साजी हेतु अलग-अलग पुलिस की टीम गठित कर रवाना किया गया।

ओडिशा से ऐसे मिले सातवीं के दोनों छात्र

गुम बच्चों की पता साजी हेतु पुलिस टीम जब संभावित स्थानों में जाकर पूछताछ कर रही थी कि, इसी दौरान पुलिस को पता चला की दोनों बच्चों को स्कूल छुट्टी होने के बाद सायकिल से तमामुंडा चौक मेंडर बहार रोड से कहीं जाते हुए देखा गया था। चूंकि उक्त रोड सरहदी ग्राम तलसरा, ओडिशा की ओर जाता है। जिस पर जशपुर पुलिस के द्वारा तत्काल थाना तलसरा पुलिस से संपर्क कर गुम बच्चों के संबंध में सूचित किया गया, तथा गुम बच्चों की जानकारी को सोशल मीडिया के माध्यम से आस पास के क्षेत्रों में सर्कुलेट किया गया।
इसी दौरान ग्राम तलसरा के स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों बच्चों को तलसरा में घूमते हुए पाए जाने पर तत्काल थाना तलसरा तथा जशपुर पुलिस को सूचित किया गया। जिस पर जशपुर पुलिस के द्वारा दोनों नाबालिक बच्चों को तलसरा जाकर सकुशल दस्तयाब कर वापस लाया गया। दोनो बच्चों को सही सलामत उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Hindi News / Jashpur Nagar / CG News: पुलिस टीम ने दो गुम बच्चों को ओडिशा से लाए वापस, परिजनों की लौटी खुशियां..

ट्रेंडिंग वीडियो