पहले से ही छुट्टियों की जानकारी होने पर ट्रेन और लाइट के टिकट से लेकर होटल तक आसानी से बुकिंग कराई जा सकती है। इससे बजट के अनुसार खर्च किया जा सकेगा। नहीं तो ऐन मौके पर बुकिंग कराने पर अतिरिक्त राशि चार्ज देना पड़ जाता है।
इन छुट्टियों के अलावा महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि के अवकाश अलग है। वहीं साल में स्थानीय परिस्थिति के हिसाब से बारिश-बाढ़ या अधिक ठंड पड़ने पर भी कलेक्टर बच्चों के लिए छुट्टी घोषित कर सकते हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा पूरे
मध्यप्रदेश के स्कूलों के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।
गर्मियों में इतनी छुट्टियां
शिक्षकों को 1 मई से 31 मई तक कुल 31 दिनों की छुट्टियां मिलेगी। विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक रहेगा। इस तरह बच्चे 46 दिन गर्मी की छुट्टियों का मजा ले सकेंगे। 1 से 3 अक्टूबर तक दशहरा अवकाश रहेगा। कुल तीन दिन छुट्टियां मिलेगी।
18 से 23 अक्टूबर तक के लिए अवकाश रहेगा। कुल मिलाकर 6 दिन की दीपावली की छुट्टियां मिलेंगी। 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया। यानी बच्चे 5 दिन छुट्टियों का आनंद ले सकेंगे।