scriptस्कूली बच्चों को 46 दिन मिलेगी गर्मी की छुट्टियां, ठंड में 5 दिन का अवकाश | vacation in schools children will get 46 days of summer holidays, 5 days of winter holidays | Patrika News
झाबुआ

स्कूली बच्चों को 46 दिन मिलेगी गर्मी की छुट्टियां, ठंड में 5 दिन का अवकाश

Vacation in Schools: मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा छुट्टियों का सालाना कैलेंडर जारी कर दिया गया है। जिसमें गर्मियों में 46 दिन की छुट्टियां रहेंगी।

झाबुआApr 14, 2025 / 04:44 pm

Himanshu Singh

vacation in schools
Vacation in Schools: यदि आप बच्चों के साथ कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद अब छुट्टियों का सालाना कैलेंडर जारी किया है। ऐसे में बच्चे, अभिभावक और शिक्षक सभी अपने अनुसार छुट्टियां पर यात्रा का प्लान बना सकेंगे।
पहले से ही छुट्टियों की जानकारी होने पर ट्रेन और लाइट के टिकट से लेकर होटल तक आसानी से बुकिंग कराई जा सकती है। इससे बजट के अनुसार खर्च किया जा सकेगा। नहीं तो ऐन मौके पर बुकिंग कराने पर अतिरिक्त राशि चार्ज देना पड़ जाता है।
इन छुट्टियों के अलावा महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि के अवकाश अलग है। वहीं साल में स्थानीय परिस्थिति के हिसाब से बारिश-बाढ़ या अधिक ठंड पड़ने पर भी कलेक्टर बच्चों के लिए छुट्टी घोषित कर सकते हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा पूरे मध्यप्रदेश के स्कूलों के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।

गर्मियों में इतनी छुट्टियां

शिक्षकों को 1 मई से 31 मई तक कुल 31 दिनों की छुट्टियां मिलेगी। विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक रहेगा। इस तरह बच्चे 46 दिन गर्मी की छुट्टियों का मजा ले सकेंगे।
1 से 3 अक्टूबर तक दशहरा अवकाश रहेगा। कुल तीन दिन छुट्टियां मिलेगी।


18 से 23 अक्टूबर तक के लिए अवकाश रहेगा। कुल मिलाकर 6 दिन की दीपावली की छुट्टियां मिलेंगी।

31 दिसंबर से 4 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया। यानी बच्चे 5 दिन छुट्टियों का आनंद ले सकेंगे।

Hindi News / Jhabua / स्कूली बच्चों को 46 दिन मिलेगी गर्मी की छुट्टियां, ठंड में 5 दिन का अवकाश

ट्रेंडिंग वीडियो