स्टोर में काम करने वाली युवती ने दी गलत गोली
पुलिस के मुताबिक ग्राम धरमपुरी की रहने वाली रेखा सिंगाड़ (28) को दाढ़ में दर्द हो रहा था। ऐसे में वह अपने पति पिंजू और भांजे संदीप भाबरिया के साथ मुख्य बाजार में स्थित इंडिया मेडिकल स्टोर पर पहुंची। यहां पिंजू ने मेडिकल स्टोर संचालक मनोज बाबेल को दाढ़ दर्ज के बारे में बताया तो उन्होंने अपने यहां काम करने वाली देवकन्या से दाढ़ दर्द की गोली देने को कहा। देवकन्या ने रेखा को गोली की एक डिब्बी दी और बोला की आधी गोली खा लेना। गलती से यह गोली दाढ़ दर्द की बजाए गेहूं में रखने वाली जहरीली गोली थी। रेखा ने घर जाकर गोली खाई तो उसकी तबीयत खराब हो गई और वह गिर पड़ी। यह भी पढ़े –
एमपी में एक और पुलिसकर्मी से मारपीट, रॉन्ग साइड कार लाने पर टोका तो वर्दी तक फाड़ दी पत्नी को लेकर अस्पताल भागा पिंजू
पत्नी की हालत देखकर पिंजू घबरा गया। वह उसे लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक मनोज बाबेल के साथ महिलाकर्मी देवकन्या परमार निवासी रामा के विरुद्ध धारा 105, 3(5) बीएनएस में प्रकरण दर्ज कर लिया। मनोज को हिरासत में भी ले लिया है। पुलिस ने साक्ष्य के रूप में मेडिकल स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी जब्त कर लिए हैं। दोपहर में पुलिस ने आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक मनोज को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए।
परिजन के आक्रोश को देखते हुए पुलिस अलर्ट
महिला रेखा की मौत से परिजन बेहद आक्रोशित हो गए। वे शुक्रवार सुबह मेडिकल स्टोर पर पहुंच गए थे। बताया जाता है कि उन्होंने यहां पथराव भी किया था। ऐसे में एहतियातन मेडिकल स्टोर के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात किया। जयस जिलाध्यक्ष विजय डामोर के साथ महिला के परिजन कोतवाली पहुंचे। यहां थाना प्रभारी ने उनसे चर्चा कर समझाइश दी। ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि मेडिकल स्टोर संचालक के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। काफी देर तक समझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। ये तीन गलतियां मेडिकल स्टोर संचालक को पड़ी भारी
- फार्मासिस्ट होते हुए भी मनोज बाबेल द्वारा अपनी दुकान में सल्फास की गोलियां लापरवाहीपूर्वक रखी गई।
- बिना किसी डॉक्टर की पर्ची के महिला को गोली दी गई। यह नियम विरुद्ध है।
- बिना डी फॉर्मा डिग्री के कर्मचारी देवकन्या को अपनी दुकान पर रखा।
स्टोर सील करने के लिए करनी पड़ी मशक्कत
घटना के बाद दोपहर में ड्रग इंस्पेक्टर गीतम पाटोदिया मेडिकल स्टोर सील करने पहुंची। इसके लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्टोर सील करते समय पंचमनामे पर हस्ताक्षर के लिए दो गवाहों की जरूरत थी, आसपास के दुकानदार इसके लिए तैयार नहीं हुआ। ऐसे में मेडिकल स्टोर को सील करने में एक घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया।
प्रकरण दर्ज
एसपी पद्म विलोचन शुक्ल ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। विधि के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।