परीक्षा के संबंध में बैठक संपन्न-
गुरुवार को आयोजित होने वाली आठवीं बोर्डप परीक्षा को लेकर बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान झालरापाटन प्रधानाचार्य कल्याणमल वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में वर्मा ने बताया जिले के 159 परीक्षा केंद्र पर 25510 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। जिले में 11 संग्रहण केंद्र तथा 11 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं।
चार उडऩ दस्ते बनाए-
डाइड के वरिष्ठ व्याख्याता सुरेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि परीक्षा को पारदर्शितापूर्ण संपन्न कराने के लिए चार उडऩ दस्तों का गठन किया गया है और प्रश्न पत्र पुलिस थानों में सुरक्षा के साथ रखवा दिए गए हैं, इस परीक्षा में भी नकल विरोधी नियम वहीं लागू होंगे जो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में लागू होते हैं। केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा संबंधी सभी नियम बता दिए गए है। फिर भी किसी को कोई परेशानी होतो वो डाइट के कंट्रोल नंबर पर बात कर सकते हैं। इनका रखना होगा ध्यान- वर्मा ने बतााया कि बैठक में सभी केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा के दौरान पेयजल व्यवस्था, परीक्षा कक्षों में पर्याप्त रोशनी रखने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यार्थी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र साथ लेकर ही जाएं। सत्राकं नंबर भरने के लिए विद्यालयों में शाला दर्पण पोर्टल प्रारंभ हो गया है, जिसकी मॉनिटरिंग संस्थान द्वारा की जा रही है तथा संस्था प्रधान को अति शीघ्र सत्रांक भरने के निर्देश दे दिए गए हैं। बुधवार को आयोजित तैयारी बैठक में परीक्षा प्रभारी मोना शुक्ला, सुनील गुप्ता, सहायक लेखा अधिकारी धीरज राठौर, तकनीकी सहायक जयप्रकाश राठौर, बिरधी चंद, अहद खान आदि मौजूद रहे।
2 अप्रेल तक चलेगी-
परीक्षा का समय दोपहर 2 से 4.30 बजे तक का है। परीक्षा 20 मार्च से प्रारंभ होकर 2 अप्रैल तक चलेगी। अभिभावकों को सलाह दी जाती है, कि परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केन्द्र पर समय पर भेजे। ये पूर्णताप्रमाण-पत्र परीक्षा है, इसमें सालभर पढ़ा वो ही परीक्षा में आता है, इसलिए विद्यार्थियों को ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए। लेकिन अच्छी तैयारी करके, पूरी नींद लेकर परीक्षा देने पहुंचे। आठवीं के बच्चे छोटे होते है, तो अभिभावकों को भी उनको पूरी तरह से मानसिक सपोर्ट देना चाहिए।
कल्याणमल वर्मा, प्रधानाचार्य, डाइट,झालरापाटन।