scriptअवैध खनन पर कार्रवाई करने गई टीम पर जेसीबी चढ़ाने का प्रयास | Patrika News
झालावाड़

अवैध खनन पर कार्रवाई करने गई टीम पर जेसीबी चढ़ाने का प्रयास

सुनारी में चाचूरनी नदी के समीप सिवायचक भूमि में बड़ी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा था।

झालावाड़Mar 05, 2025 / 09:36 pm

jagdish paraliya

सुनारी में चाचूरनी नदी के समीप सिवायचक भूमि में बड़ी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा था। सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां करीब 10 से 12 बीघा जमीन में अवैध खनन किया जा रहा था। टीम पहुंची तो यहां जेसीबी मशीन से अवैध खनन किया जा रहा था। इस पर मशीन को जब्त कर पुलिस को मौके पर बुलाया, लेकिन चालक पुलिस के पहुंचने से पहले ही मशीन को भगा कर ले जाने लगा। इस पर पटवारियों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने उन पर मशीन चढ़ाने का प्रयास किया।
झालावाड़ जिले के सुनारी गांव में चाचूरनी नदी के समीप सिवायचक भूमि में अवैध खनन करने पर राजस्व विभाग की टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान यहां से एक जेसीबी मशीन को जब्त किया। यह पुलिस के पहुंचने से पहले ही चालक ने राजस्व विभाग की टीम पर जेसीबी चढ़ाने का प्रयास किया।
गंगधार तहसीलदार जतिन दिनकर ने बताया कि सुनारी में चाचूरनी नदी के समीप सिवायचक भूमि में बड़ी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा था। सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां करीब 10 से 12 बीघा जमीन में अवैध खनन किया जा रहा था। टीम पहुंची तो यहां जेसीबी मशीन से अवैध खनन किया जा रहा था। इस पर मशीन को जब्त कर पुलिस को मौके पर बुलाया, लेकिन चालक पुलिस के पहुंचने से पहले ही मशीन को भगा कर ले जाने लगा। इस पर पटवारियों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने उन पर मशीन चढ़ाने का प्रयास किया।
बाद में चालक व मशीन दोनों को ही पकड़ लिया गया। तहसीलदार ने सावल मशीन को जब्त कर पुलिस के सुपर्द कर दिया। तहसीलदार ने बताया अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध खनन में कई प्रभावशाली लोगों के शामिल होने सूचना है। ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Jhalawar / अवैध खनन पर कार्रवाई करने गई टीम पर जेसीबी चढ़ाने का प्रयास

ट्रेंडिंग वीडियो