scriptकन्टेनर और कार में भिड़ंत, दो युवकों की मौत | हादसे में उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल | Patrika News
झालावाड़

कन्टेनर और कार में भिड़ंत, दो युवकों की मौत

हादसे में उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल

झालावाड़Feb 28, 2025 / 09:26 pm

harisingh gurjar

असनावर. राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर अकतासा के समीप गुरुवार रात कंटेनर और कार की जबरदस्त भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। कार में सवार दोनों युवक दोस्त थे। हादसे में उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के दौरान हुए धमाके की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण और राहगीर घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में बुरी तरफ फंसे घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इनमें से दो को जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

संबंधित खबरें

थानाधिकारी मोहन चंद के अनुसार असनावर निवासी जयप्रकाश चौधरी पुत्र राधेश्याम चौधरी, अकतासा निवासी निलेश कुमार कारपेंटर पुत्र रामचन्द्र एवं गांव गुड़ाबरेड़ी निवासी बलराम उर्फ बलवंत गुर्जर पुत्र भगवान सिंह गुर्जर रात करीब 10 बजे कार से झालावाड़ से असनावर आ रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर अकतासा व अकोदिया के बीच कार की कंटेनर से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में जयप्रकाश व निलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल बलराम को झालावाड़एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उसे कोटा रेफर कर दिया। हादसे के बाद कन्टेनर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने कन्टेनर को जब्त कर लिया।

ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत, दो गंभीर घायल

झालावाड़. रामगंजमंडी-भोपाल लाइन पर झालावाड़ और जुल्मी स्टेशनों के बीच नशे में धुत तीन युवक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए। जिनमें एक इलाज के दौरान मौत हो गई। जीआरएपी पुलिस के एसआई तुलसीराम मीणा ने बताया कि गुरुवार रात को करीब 10.30बजेसुनेल थाना क्षेत्र के गादियागुराडिया निवासी रामेश्वर (30) पुत्र गोविन्द भील व राकेश (30) पुत्र रामप्रसाद भील व अशोक (37) पुत्र लालसिंह भील शराब के नशे में टे्रक के पास ही लेट गए। जिसमें रामेश्वर गंभीर घायल हो गया। तीनों को एसआरजी चिकित्सालय लेकर आए जहां इलाज के दौरान रामेश्वर की मौत हो गई, वहीं राकेश के पैर में गंभीर फैक्चर होने से उसे कोटा रैफर किया गया। घायल अशोक अभी एसआरजी चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती है। मीणा ने बताया कि तीनों युवकों के कोटा घाटोली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिली। झालावाड़ जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची व तीनों घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक की इलाज के दौरान मौत हो गई

Hindi News / Jhalawar / कन्टेनर और कार में भिड़ंत, दो युवकों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो