scriptनशे में रेलवे ट्रेक पर ही लेट गए तीन युवक, हो गया बड़ा हादसा | Patrika News
झालावाड़

नशे में रेलवे ट्रेक पर ही लेट गए तीन युवक, हो गया बड़ा हादसा

झालावाड़ और जुल्मी स्टेशनों के बीच नशे में धुत तीन युवक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए।

झालावाड़Mar 01, 2025 / 11:23 am

jagdish paraliya

तीन युवकों के कोटा घाटोली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिली। झालावाड़ जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची व तीनों घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
रामगंजमंडी-भोपाल लाइन पर झालावाड़ और जुल्मी स्टेशनों के बीच नशे में धुत तीन युवक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए। जिनमें एक इलाज के दौरान मौत हो गई। जीआरएपी पुलिस के एसआई तुलसीराम मीणा ने बताया कि गुरुवार रात को करीब 10.30बजेसुनेल थाना क्षेत्र के गादियागुराडिया निवासी रामेश्वर (30) पुत्र गोविन्द भील व राकेश (30) पुत्र रामप्रसाद भील व अशोक (37) पुत्र लालसिंह भील शराब के नशे में ट्रेक के पास ही लेट गए। जिसमें रामेश्वर गंभीर घायल हो गया।
तीनों को एसआरजी चिकित्सालय लेकर आए जहां इलाज के दौरान रामेश्वर की मौत हो गई, वहीं राकेश के पैर में गंभीर फैक्चर होने से उसे कोटा रैफर किया गया। घायल अशोक अभी एसआरजी चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती है। मीणा ने बताया कि तीनों युवकों के कोटा घाटोली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिली। झालावाड़ जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची व तीनों घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

तीन मजदूरी की बोल कर गए थे

घायल के परिजनों ने बताया कि तीनों युवक गांव से मजदूरी की कहकर गए थे। ट्रेक पर कैसे पहुंचे इसकी उन्हे भी जानकारी नहीं है। वहीं इस मामले में जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।

Hindi News / Jhalawar / नशे में रेलवे ट्रेक पर ही लेट गए तीन युवक, हो गया बड़ा हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो