फिल्म शूटिंग के लिए पसंद आ रहा राजस्थान का ये जिला, मुंबई से लोकेशन देखने पहुंचे डायरेक्टर और कलाकार
बॉलीवुड से निर्माता, निर्देशक और कलाकारों की टीम लोकेशन देखने झालावाड़ पहुंची। यह टीम इससे पहले अलवर, जयपुर, टोंक, बूंदी में भी कई स्थल देखते हुए यहां पहुंची।
Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के ऐतिहासिक स्थल और प्राकृतिक सौंदर्य अब बॉलीवुड वालों को पसंद आने लगे हैं। ऐसे में यहां अब फिल्म शूटिंग का प्लान बनाने लगे हैं। शुक्रवार को फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन देखने मुंबई से टीम पहुंची जो इतिहास पर आधारित फिल्म के दृश्य यहां फिल्माना चाहते हैं। गौरतलब है कि पहले भी जिले के समीप ही शेरगढ़ किले व आसपास के जंगल में सेफ अली खान अभिनीत फिल्म लाल कप्तान की शूटिंग हो चुकी है।
बॉलीवुड से निर्माता, निर्देशक और कलाकारों की टीम लोकेशन देखने झालावाड़ पहुंची। यह टीम इससे पहले अलवर, जयपुर, टोंक, बूंदी में भी कई स्थल देखते हुए यहां पहुंची। टीम ने झालावाड़ की लोकेशन को बेहतर बताते हुए कहा कि यहां करीब डेढ दर्जन स्थानों की लोकेशन देखी है। फिल्म इतिहास पर आधारित होने से इसकी स्टोरी सबको पसंद आएगी।
फिल्म के डारेक्टर नगेंद्र चौधरी ने बताया कि वह टीम के साथ झालावाड़ पहुंचे हैं। लोकेशन पसंद आने पर जल्द ही यहां फिल्म की शूटिंग होगी। उन्होंने अभी फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। उन्होंने बताया की इस फिल्म में बॉलीवुड कलाकार प्रदीप नागर ,राजेश भाटी, मनीष तंवर सहित कई बड़े बॉलीवुड व साउथ के कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि झालावाड़ की लोकेशन काफी नेचुरल व ऐतिहासिक है जो फिल्म के लिए अनुकूल है। अलग-अलग टीम करीब तीन चार बार सर्वे के बाद जल्द ही यूनिट के साथ यहां शूटिंग करने आएगी। फिल्म के प्रोड्यूसर और कलाकार विनय कुमार, प्रदीप नागर ने बताया कि करीब 150 करोड़ रुपए इस फ़िल्म के निर्माण पर खर्च होंगे।