scriptजिले में 20080 परीक्षार्थियों ने दी दसवीं बोर्ड परीक्षा | - जिले में 116केन्द्र बनाए | Patrika News
झालावाड़

जिले में 20080 परीक्षार्थियों ने दी दसवीं बोर्ड परीक्षा

– 5 फ्लाइंग स्कॉट कर रही निगरानी झालावाड़.जिले में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई । जिले में इस बार 36000 विद्यार्थी परीक्षा दे रहें है। इनमें 12वीं के 15 हजार 418 व 10वीं के 20 हजार 609 परीक्षार्थी शामिल है। परीक्षा की शुरुआत कक्षा 12 के मनोविज्ञान व 10वीं […]

झालावाड़Mar 07, 2025 / 11:35 am

harisingh gurjar

– 5 फ्लाइंग स्कॉट कर रही निगरानी

झालावाड़.जिले में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई । जिले में इस बार 36000 विद्यार्थी परीक्षा दे रहें है। इनमें 12वीं के 15 हजार 418 व 10वीं के 20 हजार 609 परीक्षार्थी शामिल है। परीक्षा की शुरुआत कक्षा 12 के मनोविज्ञान व 10वीं के अंग्रेजी विषय से गुरुवार से हो गई।
जिले में कुल 116 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली परीक्षा के लिए बोर्ड 5 उड़ान दोस्तों का गठन किया है। वहीं जिले में आवर परीक्षा केंद्र पर अपने स्तर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। उनका नियंत्रण सीधे बोर्ड मुख्यालय से होगा। 529 ने नहीं दी परीक्षा- जिलाशिक्षा अधिकारी हेमराज पारेता ने बताया कि गुरुवार को कक्षा 10वीं का अंग्रेजी विषय का पेपर था। जिसमें 20609 पंजीकृत है। जिसमें से 20080 परीक्षार्थी ही बोर्ड परीक्षा देने पहुंचे। वहीं 529परीक्षा अनुपस्थित रहे। हालांकि 97.43 फीसदी उपस्थित रहे।

मुख्यालय से हुई मॉनिटरिंग-

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा एक ही पारी में हो रही है। जिसमें समय सुबह 8.30 से सुबह 11.45 बजे तक रहेगा। विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। 10वीं की परीक्षा 4 व 12वीं की परीक्षा 9 अप्रेल तक चलेगी।

27 थानों से आए पेपर-

बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में प्रश्न पत्रों का वितरण मंगलवार को ही कर दिया गया था। पेपर जिले के 27थानों में रखवाए गए हैं। गुरुवार को संबंधित केंद्राधीक्ष पुलिस थानों से पेपर लेकर परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे। कोर्डिनेटर की मौजूदगी में थानों में उन्हें डबल तालों की अलमारी में रखवाया गया।

टाइम टेबल में किया बदलाव-

गौरतलब है कि जेईई मैंस की परीक्षा तिथियों से टकराव के चलते राजस्थान बोर्ड ने उच्च माध्यमिक परीक्षा के कुछ विषयों की तिथियों में आंशिक बदलाव किया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार संस्कृत साहित्य एवं संस्कृत वांग्मय की परीक्षा 22 मार्च की जगह 9 अप्रेल व समाज शास्त्र की परीक्षा 27 मार्च के स्थान पर 3 अप्रेल को होगी। ऋग्वेद ,शुक्ल यजुर्वेद, कृष्ण यजुर्वेद, सामवेद, अथर्ववेद,न्याय दर्शन, वेदांत दर्शनए मीमांसा दर्शनए जैन दर्शन एनिंबार्क दर्शनएवल्लभ दर्शनए सामान्य दर्शनए रामानंद दर्शनएव्याकरण शास्त्र एसाहित्य शास्त्रए पुराण इतिहास धर्मशास्त्र एज्योतिष शास्त्र, सामुद्रिक शास्त्र ,वास्तु विज्ञान तथा पुरोहित्य शास्त्र की परीक्षा एक अप्रेल के स्थान पर 4 अप्रेल को होगा।

उडन दस्ते किए गठित-

परीक्षा में निगरानी के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अलावा स्थानीय उडऩ दस्तों का गठन किया जाएगा। जिले में 5 उडऩदस्तों का गठन किया। जिसमें डीईओ व एडीईओ स्तर के अधिकारी शामिल है। जिन्होंने गुरुवार को जिले के मनोहरथाना, डग, आवर, बकानी सहित कई स्थानों पर औचक निरीक्षक कर परीक्षा स्थलों का जायजा लिया गया। इस पर वीक्षक सहित अन्य स्टाफ को फोन ले जाने की भी अनुमति नहीं दी गई है।

एक्सपर्ट व्यू:

बोर्ड के परीक्षार्थी प्रश्नों को यथासंभव क्रम से लिखें, प्रवेश पत्र, पैन-पेंसिल,रबर आदि जरूरत की चीज साथ लेेकर परीक्षा केंद्र पर कम से कम 30 मिनट पहले पहुंच जाएं।,उत्तर पुस्तिका में निर्धारित स्थान के अलावा कहीं भी अपना रोल नम्बर व व्यक्तिगत पहचान ना लिखें। प्रश्न को ढंग से समझकर विषयानुकूल ही उत्तर दें।,प्रश्नों को जहां तक संभव हो क्रमानुसार ही करें। उत्तर देते समय शब्द सीमा व हैंडराइटिंग का ध्यान रखें। मुख्य बिन्दुओं को अण्डरलाइन करें। जरूरत के अनुसार डायग्राम बनाएं। प्रश्न पत्र पर रोल नम्बर के अलावा कुछ ना लिखें। परीक्षा के दौरान घबराहट व तनाव को हावी ना होने दे। ये सोचकर जाएं कि जो मैंने पढ़ा है उसी में से पेपर आएगा, मुझे सब कुछ आता है, अगर किसी प्रश्न का उत्तर नहीं आए तो घबराएं नहीं पहले जो आता है उसे करें, बाद में जो कम आता है उसे करें। बिना डर व तनाव के परीक्षा दें।

अम्बालाल सेन पूर्व सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर

529 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे-

गुरुवार को दसवीं बोर्ड का अंग्रेजी विषय का पपेर हुआ। सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। 10वीं बोर्ड में 529 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। हालांकि 97.43 फीसदी उपस्थित रहे।

हेमराजपारेता, जिला शिक्षा अधिकारी, झालावाड़।

Hindi News / Jhalawar / जिले में 20080 परीक्षार्थियों ने दी दसवीं बोर्ड परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो