बाद में 40 लाख रुपए आर्थिक सहायता, मृतक के भाई को संविदा पर नौकरी, पत्नी को आंगनबाड़ी में नियुक्ति और हमलावरों के अतिक्रमण पर कार्रवाई की सहमति के बाद परिजन माने और मृतक का अंतिम संस्कार हुआ। इस बीच ग्रामीणों ने डग-चौमहला मार्ग पर भैरुनाथ जी मंदिर के पास कई घंटे हाईवे जाम रखा।
इससे पूर्व आगजनी की घटना के बाद कोटा से गुरुवार देर रात संभागीय आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत और पुलिस महानिरीक्षक रविदत्त गौड़ डग पहुंचे। जयपुर से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) विशाल बंसल भी शुक्रवार सुबह डग पहुंचे।
झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने मुख्य आरोपी सोहेल खान के बारे में सूचना देने पर 25 हजार का इनाम घोषित किया। एक अन्य आरोपी रेहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तनाव को देखते हुए तीन उपखंड गंगधार, पिड़ावा और भवानीमंडी क्षेत्रों में 24 घंटे इंटरनेट सेवाएं बंद रही।
पुलिस ने शुक्रवार सुबह डग अस्पताल में मृतक शंभू सिंह के शव का पोस्टमार्टम करवाकर कड़ी सुरक्षा में उसके गांव लसुडिय़ा भेजा। जिला कलक्टर अजय राठौड़ और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। लेकिन परिजनों ने मुआवजे और अन्य मांगों को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने मृतक की महिला परिजन को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इसी दौरान ग्रामीणों ने लसुडिय़ा से तीन किमी पहले भैरूनाथ जी मंदिर के पास डग-चौमहला मेगा स्टेट हाईवे पर मुआवजे और अन्य मांगों को लेकर जाम लगा दिया।