scriptJhalawar News: माहौल तनावपूर्ण… आक्रोशित भीड़ ने की तोड़फोड़ और आगजनी, इंटरनेट सेवाएं बन्द | Stone pelting and arson in protest against the shooting of a youth in Jhalawar internet services shut down | Patrika News
झालावाड़

Jhalawar News: माहौल तनावपूर्ण… आक्रोशित भीड़ ने की तोड़फोड़ और आगजनी, इंटरनेट सेवाएं बन्द

झालावाड़ जिले के डग कस्बे में कार में सवार हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

झालावाड़Apr 25, 2025 / 09:43 am

Lokendra Sainger

jhalawar news

झालावाड़ में माहौल तनावपूर्ण

झालावाड़ जिले के डग कस्बे में गुरुवार शाम को शादी कार्यक्रम में आए वीडियोग्राफर लसुडिया निवासी शम्भू सिंह की कार में सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया। बाजार में कई दुकानों और गुमटियों को आग के हवाले कर दिया। उग्र भीड़ के पथराव से रायपुर थानाधिकारी बन्नालाल का सिर फूट गया।
जिसके बाद प्रशासन ने गंगधार, भवानीमण्डी और पिड़ावा में शुक्रवार रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। फिलहाल कस्बे में शांति है, लेकिन हालात तनावपूर्ण बने हुए है। इस घटना की सूचना मिलते ही संभागीय आयुक्त और कोटा रेंज आईजी डग पहुंचे।
मृतक शम्भू सिंह के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। डग के बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। सुबह से दुकानें नहीं खुली। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। एसटीएफ की टुकड़ी लगातार गश्त कर रही है। कस्बे में ड्रोन से लगातार निगरानी की जा रही हैं। पुलिस ने एक हमलावर रेहान नामक युवक को गिरफ्तार किया हैं।

Hindi News / Jhalawar / Jhalawar News: माहौल तनावपूर्ण… आक्रोशित भीड़ ने की तोड़फोड़ और आगजनी, इंटरनेट सेवाएं बन्द

ट्रेंडिंग वीडियो