पत्थरों पर गिरने से युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार सुबह जब राहगीरों ने बाइक व युवकों के पड़े होने पर पुलिस को सूचना दी। पनवाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और खानपुर सीएचसी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए।
दोनों ही इकलौते थे
चौथमल व रामलाल अपने पिता के इकलौते पुत्र थे। हादसे के बाद दोनों परिवारों के चिराग उजड़ गए। घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम छा गया पूरे मोहल्ले में चूल्हे तक नहीं जले। बन्या गांव में जब शनिवार सुबह हादसे की सूचना मिली तो सन्नाटा पसर गया। मृतकों के घर के बाहर भीड़ जमा हो गई।
चौथमल के दो बच्चे हैं। इस समय इसकी पत्नी गर्भवती भी है। वहीं रामलाल की कुछ दिन पूर्व थी शादी हुई है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक आपस में चचेरे भाई थे।