scriptमोड़ पर अनियंत्रित बाइक पत्थरों से टकराई, दो चचेरे भाइयों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल | two cousin brother death in bike accident in jhalawar | Patrika News
झालावाड़

मोड़ पर अनियंत्रित बाइक पत्थरों से टकराई, दो चचेरे भाइयों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पनवाड़ थाना क्षेत्र के हरिगढ़-बाघेर मार्ग पर शुक्रवार रात उम्मेदपुरा गांव में आयोजित सहभोज कार्यक्रम से लौट रहे बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई।

झालावाड़Feb 01, 2025 / 08:06 pm

Kamlesh Sharma

jhalawar accident
भीमसागर (झालावाड़)। पनवाड़ थाना क्षेत्र के हरिगढ़-बाघेर मार्ग पर शुक्रवार रात उम्मेदपुरा गांव में आयोजित सहभोज कार्यक्रम से लौट रहे बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई।

पनवाड़ एसएचओ रमेश सिंह ने बताया कि सारोला थाना क्षेत्र के बन्या गांव निवासी चौथमल (30) पुत्र कालूलाल बैरवा व रामलाल (22) पुत्र नेनकी लाल बैरवा रात को बाइक से गांव लौट रहे थे। इस दौरान बर्डग्वालिया गांव के पास अंधे मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पत्थरों से टकरा गई।
पत्थरों पर गिरने से युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार सुबह जब राहगीरों ने बाइक व युवकों के पड़े होने पर पुलिस को सूचना दी। पनवाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और खानपुर सीएचसी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए।
यह भी पढ़ें

दर्दनाक हादसा: रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, मामा और भांजे की मौत

दोनों ही इकलौते थे

चौथमल व रामलाल अपने पिता के इकलौते पुत्र थे। हादसे के बाद दोनों परिवारों के चिराग उजड़ गए। घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम छा गया पूरे मोहल्ले में चूल्हे तक नहीं जले। बन्या गांव में जब शनिवार सुबह हादसे की सूचना मिली तो सन्नाटा पसर गया। मृतकों के घर के बाहर भीड़ जमा हो गई।
चौथमल के दो बच्चे हैं। इस समय इसकी पत्नी गर्भवती भी है। वहीं रामलाल की कुछ दिन पूर्व थी शादी हुई है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक आपस में चचेरे भाई थे।

Hindi News / Jhalawar / मोड़ पर अनियंत्रित बाइक पत्थरों से टकराई, दो चचेरे भाइयों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो