scriptजानें, कब तक भरे जा सकते हैं जेईई मेन 2025 के आवेदन | Know, when can applications for JEE Main 2025 be filled? | Patrika News
झुंझुनू

जानें, कब तक भरे जा सकते हैं जेईई मेन 2025 के आवेदन

आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जेईई मेन जनवरी परीक्षा के लिए कुल 12 लाख 58 हजार 136 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें ओबीसी कैटेगरी के 4 लाख 90 हजार 175, ईडब्ल्यूएस के 1 लाख 38 हजार 699 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी,

झुंझुनूFeb 19, 2025 / 12:05 am

Rajesh

jhunjhunu news

jhunjhunu news

जेईई मेन अप्रेल परीक्षा में आवेदन करने वाले कैटेगिरी के विद्यार्थी परेशानी से जूझ रहे हैं। अप्रेल परीक्षा के आवेदन के दौरान विद्यार्थी अपनी कैटेगिरी, परीक्षा शहर, स्टेट ऑफ इलेजिब्लिटी, कक्षा 10 व 12 की डिटेल्स में हुई त्रुटियों में कोई बदलाव नहीं कर पा रहे। आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जेईई मेन जनवरी परीक्षा के लिए कुल 12 लाख 58 हजार 136 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें ओबीसी कैटेगरी के 4 लाख 90 हजार 175, ईडब्ल्यूएस के 1 लाख 38 हजार 699 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि ओपन कैटेगिरी के 4 लाख 66 हजार 358 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। ऐसे में ओबीसी कैटेगिरी के विद्यार्थियों की संख्या ओपन कैटेगिरी से ज्यादा रही। 50 प्रतिशत ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के विद्यार्थियों के परीक्षा में शामिल होने के बावजूद भी एनटीए के विद्यार्थियों को कैटेगिरी में बदलाव का विकल्प नहीं दिया गया। जनवरी आवेदन के दौरान जिन विद्यार्थियों के पास ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के सर्टिफिकेट नहीं थे, उन्होंने मजबूरीवश ओपन कैटेगिरी से आवेदन किया। इसके साथ ही बड़ी संख्या में ऐसे विद्यार्थी सामने आ रहे हैं, जिन्होंने पूर्व में ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस से आवेदन कर लिया, परन्तु अब ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस का सर्टिफिकेट 1 अप्रेल 2025 के बाद का नहीं होने के कारण ओपन कैटेगिरी से आवेदन करना चाहते हैं। उपरोक्त दोनों परिस्थितियों के विद्यार्थी आवेदन में कैटेगिरी करेक्शन का विकल्प नहीं मिलने के कारण असमंजस में हैं।

अंतिम तारीख 25

अप्रेल परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी है। अब तक 88 हजार यूनीक कैंडिडेट आवेदन कर चुके हैं। एनटीए की ओर से जेईई मेन जनवरी सेशन की परीक्षा के जारी आंकड़ों में सामने आया है कि इस वर्ष परीक्षा देने वालों में ओबीसी विद्यार्थियों की संख्या ओपन कैटेगिरी से भी ज्यादा रही। अकेले ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के विद्यार्थियों की संया परीक्षा में कुल बैठने वाले विद्यार्थियों की करीब 50 प्रतिशत रही।

जारी नहीं होगा परिणाम

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट के अनुसान आवेदन में करेक्शन नहीं हो पाने की स्थिति में विद्यार्थी जेईई मेन अप्रेल परीक्षा के लिए नए आवेदन क्रमांक से नया रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर रहे हैं। गत वर्ष भी ऐसे कुछ विद्यार्थी सामने आए थे, जिन्होंने जनवरी व अप्रेल के लिए अलग-अलग आवेदन क्रमांक से आवेदन किया और उनका परिणाम एनटीए ने जारी नहीं किया। ऐसे में विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि जनवरी में परीक्षा दे चुके विद्यार्थी अपने पुराने आवेदन क्रमांक से ही आवेदन करें और अप्रेल परीक्षा के आवेदन के उपरान्त मिले करेक्शन विंडो के विकल्प का इंतजार करें।

Hindi News / Jhunjhunu / जानें, कब तक भरे जा सकते हैं जेईई मेन 2025 के आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो