scriptMurder News: शादी समारोह में भाई ने ही कर दी भाई की हत्या, मातम में बदली शादी की खुशियां | Murder In Jhunjhunu After Dispute Brother Killed Brother Come From Delhi To Attend Wedding Ceremony Happiness Turned Into Mourning | Patrika News
झुंझुनू

Murder News: शादी समारोह में भाई ने ही कर दी भाई की हत्या, मातम में बदली शादी की खुशियां

Jhunjhunu Crime News: राजू ने रमेश को चाकू मार कर घायल कर दिया। मौके पर उपस्थित लोगों ने उसे पहले कस्बे के निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां से बीडीके अस्पताल लेकर गए। जहां से जयपुर रैफर कर दिया गया। जयपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

झुंझुनूFeb 20, 2025 / 12:31 pm

Akshita Deora

घटना स्थल की जांच करती पुलिस टीम व मृतक रमेश भार्गव।

Murder In Wedding Ceremony: झुंझुनूं के मण्ड्रेला कस्बे के वार्ड 19 में खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब मंगलवार की देर रात्रि को आयोजित शादी समारोह के प्रतिभोज में किसी बात को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी अनुसार वार्ड 19 हाल दिल्ली निवासी रमेश भार्गव पुत्र दुलीचन्द (48) अपने चाचा मायाराम के लड़के की शादी में आया हुआ था। मंगलवार की रात्रि को प्रतिभोज के दौरान करीब 11 बजे के आसपास पड़ोसी राजकुमार उर्फ राजू पुत्र गोकुलचंद भार्गव की रमेश उर्फ धोलू भार्गव से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी दौरान राजू ने रमेश को चाकू मार कर घायल कर दिया। मौके पर उपस्थित लोगों ने उसे पहले कस्बे के निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां से बीडीके अस्पताल लेकर गए। जहां से जयपुर रैफर कर दिया गया। जयपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

पत्नी की आंखों के सामने डूबा सुहाग, जगन्नाथ पुरी में दर्शन करने गए युवक की मौत, इकलौते बेटे का शव देख रो पड़े परिजन

पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया

थानाधिकारी सुरेश कुमार रोलण ने बताया कि इस संबंध में रमेश के भतीजे प्रदीप पुत्र पवन भार्गव ने मंगलवार की देर रात्रि को रिपोर्ट दी कि उसके परिवार में प्रतिभोज के दौरान राजू भार्गव पुत्र गोकलचन्द भार्गव ने घर में घुसकर मारपीट की और उसके चाचा रमेश भार्गव को चाकू से हमला कर घायल कर दिया।
पुलिस ने रात्रि को ही आरोपी राजू को गिरफ्तार कर लिया था। अब हत्या की धाराएं जोड़कर दोनों पक्षों के बयान के बाद गिरफ्तार किया जाएगा। सीएचसी प्रभारी डॉ. अशोक कुमार नूनिया ने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान मृतक रमेश के पेट में धारदार हथियार से एक बड़ा घाव है। उसके पेट में अंग कटने व ज्यादा खून बहने पर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: फेरों से पहले दूल्हा प्रेमिका के साथ और दुल्हन प्रेमी के साथ फरार, पंडित जी करते रह गए इंतजार

पुलिस की सूचना पर बुधवार दोपहर को सीकर से आई एफएसएल टीम ने घटना स्थल व आरोपी के घर से पुलिस की मदद से साक्ष्य जुटाए।

मृतक व आरोपी है रिश्ते में भाई


जानकारी अनुसार मृतक रमेश भार्गव और आरोपी राजू भार्गव रिश्ते में भाई व पड़ोसी भी है। मृतक रमेश के तीन संताने है। जिनकी उम्र 13 साल, 11 और 7 साल है।

Hindi News / Jhunjhunu / Murder News: शादी समारोह में भाई ने ही कर दी भाई की हत्या, मातम में बदली शादी की खुशियां

ट्रेंडिंग वीडियो