पत्नी की आंखों के सामने डूबा सुहाग, जगन्नाथ पुरी में दर्शन करने गए युवक की मौत, इकलौते बेटे का शव देख रो पड़े परिजन
पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया
थानाधिकारी सुरेश कुमार रोलण ने बताया कि इस संबंध में रमेश के भतीजे प्रदीप पुत्र पवन भार्गव ने मंगलवार की देर रात्रि को रिपोर्ट दी कि उसके परिवार में प्रतिभोज के दौरान राजू भार्गव पुत्र गोकलचन्द भार्गव ने घर में घुसकर मारपीट की और उसके चाचा रमेश भार्गव को चाकू से हमला कर घायल कर दिया।Rajasthan: फेरों से पहले दूल्हा प्रेमिका के साथ और दुल्हन प्रेमी के साथ फरार, पंडित जी करते रह गए इंतजार
पुलिस की सूचना पर बुधवार दोपहर को सीकर से आई एफएसएल टीम ने घटना स्थल व आरोपी के घर से पुलिस की मदद से साक्ष्य जुटाए।मृतक व आरोपी है रिश्ते में भाई
जानकारी अनुसार मृतक रमेश भार्गव और आरोपी राजू भार्गव रिश्ते में भाई व पड़ोसी भी है। मृतक रमेश के तीन संताने है। जिनकी उम्र 13 साल, 11 और 7 साल है।