बता दें कि चोरी के मामले में पूछताछ के लिए रविवार शाम पुलिस एक युवक को खेतड़ी थाने लाई। जहां पर रात को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। युवक को खेतड़ी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से युवक को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन, उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस हिरासत में युवक की मौत से परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
पुलिस अफसरों में मचा हड़कंप
पुलिस हिरासत में युवक की मौत से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना के बाद एसपी शरद चौधरी, एडिश्नल एसपी देवेंद्रसिंह राजावत, खेतड़ी थानाधिकारी, सदर थानाधिकारी रामस्वरूप सहित अन्य पुलिस अधिकारी बीडीके अस्पताल पहुंचे। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। वहीं, अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जमा है। परिजनों का शव उठाने से इनकार
आदिवासी मीणा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश मीणा ने ऐलान किया है कि सर्व समाज के लोग खेतड़ी में थाने का घेराव करेंगे और जब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक धरना जारी रहेगा। वहीं, परिजनों ने शव उठाने से साफ इनकार कर दिया है। परिजनों की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएं। पुलिस अधिकारी परिजनों को समझाने में जुटे हुए है। लेकिन, परिजन अपनी मांग पर अड़े हुए है।
पिता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक पप्पू मीणा के पिता हनुमानप्रसाद ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने हिरासत में लेकर उसके बेटे को बेरहमी से पीटा। जिससे उसके पैरों में सूजन थी और वह चलने फिरने की हालत में नहीं था। पुलिस उसे खेतड़ी थाने की बजाए निजामपुर मोड़ चौकी में एक कमरे में बंद कर दिया और कोर्ट में पेश नहीं किया। पुलिसकर्मियों ने उसे छोड़ने की एवज में दो लाख रुपए भी मांगे। हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों से इनकार कर दिया है। ये है पूरा मामला
खेतड़ी-नीमकाथाना रोड स्थित दुकान मालिक रविकुमार गुप्ता निवासी पपुरना ने 28 फरवरी को खेतड़ी थाने में रिपोर्ट दी थी कि ढाणी करमाड़ी में सैनी धर्मशाला के पास उसका मकान व दुकान है। उसके मकान में ग्वार के 220 कट्टे रखे हुए थे। 28 फरवरी को जब मकान में आकर देखा तो ग्वार के कट्टे गायब थे। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस रविवार शाम को अजीतगढ़ के सीपुर निवासी पप्पू मीणा को पूछताछ के लिए खेतड़ी लेकर आई थी। जहां पूछताछ के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में मौत हो गई।