सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि एक महिला ने अपनी 16 साल की पुत्री से बलात्कार, पोक्सो और आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के संबंध में एफआइआर दर्ज कराई है। शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां रविवार एफएसएल से वारदातस्थल का निरीक्षण कराया जाएगा। फिर बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है।
पीडि़ता की मां का आरोप है कि तीन-चार माह पहले नाबालिग पुत्री की सोशल मीडिया के मार्फत आरोपी युवक से मित्रता हुई थी। फिर दोनों में बातचीत होने लग गई थी। गत दस अप्रेल की दोपहर पीडि़ता कॉपी लेने सहेली के घर जाने का बताकर घर से निकली थी। तीन-चार घंटे बाद वह लौटी तो पास में कॉपी नहीं देख मां को संदेह हुआ। उन्होंने सख्ती से पूछा तो किशोरी ने युवक पर अपने घर बुलाकर बलात्कार करने की जानकारी दी। तब परिजन ने उसे कॉल लगाया, लेकिन आरोपी ने काट दिया। फिर घरवाले उसके घर गए, जहां युवक नहीं मिला। परिजन ने उसके बाहर होने की जानकारी दी। पीडि़ता ने युवक की बहन पर सब जानकारी में होने का आरोप लगाया।
पीडि़ता को लेकर परिजन घर आ गए। उन्होंने दूसरे मोबाइल से युवक को फोन लगाया तो उसने घर जाने की नाराजगी जताई। आरोपी ने पीडि़ता को इंस्टाग्राम पर रिश्ता खत्म होने के मैसेज किए। पीडि़ता बाथरूम में गई और दरवाजा बंद कर लिया। चिल्लाने की आवाज सुन परिजन ने धक्का दिया तो दरवाजा खुद गया। अंदर पीडि़ता फर्श पर गिरी हुई थी। पास में तेजाब की बोतल थी। उसे एमडीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।