राजस्थान में जिला क्रिकेट एसोसिएशन जोधपुर के चुनाव एक बार फिर विवादों के घेरे में है। बुधवार को झालामंड स्थित एक होटल में निर्विरोध संपन्न हुए चुनाव में धनंजय सिंह खींवसर को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। जबकि, खींवसर वर्तमान में नागौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के भी अध्यक्ष बताए जा रहे हैं। इसको लेकर क्रिकेट जगत में चर्चा में है। बता दें कि धनंजय चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के पुत्र हैं।
चुनाव अधिकारी रमेशमल मेहता, राजस्थान क्रिकेट संघ पर्यवेक्षक धर्मवीर सिंह शेखावत तथा राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के जिला खेल अधिकारी भारतलाल गुर्जर के अनुसार धनंजयसिंह खींवसर को अध्यक्ष, वरुण धनाडिया, त्रिभुवनसिंह भाटी, निरंजन राठौड़, राजूसिंह राजपुरोहित व मोईन खान उपाध्यक्ष चुने गए। अरिष्ट सिंघवी सचिव और भूपेंद्र सिंह भाटी कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
29 जनवरी को बनी थी एडहॉक कमेटी
श्रेष्ठ जैन, पवन व्यास, दुष्यंत व्यास, पवन आसोपा सह सचिव चुने गए। नवीन मित्तल व निलेश सोनी आयोजन सचिव, अविन छंगानी, श्रवणराम, देवीसिंह, जितेंद्र भाटी, नंदलाल सुथार, सुरेश पटेल, किशोर सिंह सोलंकी सह आयोजन सचिव चुने गए। उल्लेखनीय है कि पूर्व में 17 जनवरी को जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण धनाडिया व कोषाध्यक्ष अरिष्ट सिंघवी ने सचिव पर वित्तीय आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया था। उसके बाद 29 जनवरी को जोधपुर में एडहॉक कमेटी बनी थी।
यह वीडियो भी देखें धनंजयसिंह वर्तमान में नागौर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। वे इस्तीफा दिए बिना अब जोधपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बन गए। मुझे अभी तक उनका इस्तीफा नहीं मिला है।
आरएस नांदू, सचिव, नागौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन जोधपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजयसिंह खींवसर ने नागौर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से एक माह पहले ही इस्तीफा दे दिया था। नागौर क्रिकेट एसोसिएशन सचिव झूठ बोल रहे है कि उन्हें इस्तीफा नहीं मिला। वरुण धनाडिया, पूर्व अध्यक्ष, जोधपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन