राजस्थान के जोधपुर जिले में एक युवक ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर एक युवती से बलात्कार कर अश्लील फोटो ले लिए और फिर ब्लैकमेल कर न सिर्फ देह शोषण बल्कि रुपए भी ऐंठ लिए। फिर और रुपए देने में असमर्थता जताने पर आरोपी ने पिता को पत्र लिख रुपए ऐंठे। पिता ने आत्महत्या करने का निर्णय कर बच्चों की पढ़ाई बंद करवा दी।
पुलिस के अनुसार युवती ने गांव के पास रहने वाले एक युवक के खिलाफ बलात्कार व अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेलिंग करने का मामला दर्ज कराया। पीड़िता के बयान दर्ज करने के साथ ही मेडिकल कराया गया है। आरोप है कि चार साल पहले आरोपी युवक ने उससे सम्पर्क कर बात करने के दबाव डाला था, लेकिन पीड़िता ने मना कर दिया था। फिर भी वह युवती का पीछा करने लगा। आखिरकार दोनों में बातचीत होने लगी।
यह वीडियो भी देखें
कॉलेज छोड़ने के बहाने कार में बैठाया
करीब डेढ़ साल पहले आरोपी गाड़ी लेकर आया। तब युवती कॉलेज जाने के लिए गांव बस स्टैण्ड खड़ी थी। युवक ने कॉलेज छोड़ने के बहाने युवती को कार में बिठा लिया। वह उसे सुनसान जगह ले गया, जहां उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई। जिससे वह बेहोश हो गई। इसका फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ न सिर्फ बलात्कार बल्कि अश्लील फोटो भी ले लिए। इससे वह ब्लैकमेल और शोषण करने लग गया।