scriptऐप से ड्रग्स की तस्करी, दस लाख रुपए की 377 ग्राम MD Drugs जब्त | Drugs were stolen from the app, 377 grams of MD drugs worth ten lakh rupees were seized | Patrika News
जोधपुर

ऐप से ड्रग्स की तस्करी, दस लाख रुपए की 377 ग्राम MD Drugs जब्त

– किराए के कमरे से चल रहा था ड्रग्स का धंधा, दो गिरफ्तार

जोधपुरDec 15, 2024 / 11:11 pm

Vikas Choudhary

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

जोधपुर.

प्रतापनगर थाना पुलिस ने ज्वाला विहार स्थित मकान के एक कमरे में दबिश देकर दो युवकों से 377.23 ग्राम एमडी ड्रग्स व एक मोटरसाइकिल जब्त की। बाजार में ड्रग्स की कीमत 10 लाख रुपए बताई जाती है। आरोपी मोबाइल में ऐप के जरिए एक व्यक्ति से सम्पर्क कर ड्रग्स मंगवाते थे और फिर दो-दो हजार रुपए प्रति ग्राम के भाव से युवाओं को ड्रग्स बेच रहे थे।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि शहर में सक्रिय ड्रग्स पेडलरों को चयनित करने के बाद सूची बनाकर गोपनीय नजर रखी जा रही है। इसी के तहत बजरंग व नंदकिशोर मांजू के ड्रग्स सप्लाई में सक्रिय होने का पता लगा। प्रतापनगर थाना पुलिस ने इन दोनों की गतिविधियों पर नजर रखी। इस बीच बजरंग के किराए के कमरे में भारी मात्रा में ड्रग्स होने की सूचना मिली। तस्दीक के बाद पुलिस ने मकान की घेराबंदी की और फिर कमरे में दबिश दी, जहां बजरंग व नंदकिशोर मिले। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से 377.25 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली। पुलिस ने मूलत: भाटेलाई पुरोहितान हाल ज्वाला विहार निवासी बजरंग बिश्नोई और मूलत:भाटेलाईपुरोहितान हाल सूंथला में बिश्नोइयों का बास निवासी नंदकिशोर बिश्नोई को गिरफ्तार किया। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी नितिन दवे को जांच सौंपी गई है। उन्होंने दोनों को रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें चार-चार दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। दोनों को 19 दिसम्बर को पुन: कोर्ट में पेश किया जाएगा। कार्रवाई में एएसआइ श्रीराम, हेड कांस्टेबल दलपत व पूराराम, कांस्टेबल प्रेमाराम व श्यामलाल आदि शामिल थे।

मोबाइल ऐप व विदेशी नम्बर से ड्रग्स की सप्लाई

बजरंग व नंदकिशोर से ड्रग्स के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इनके मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। जिसमें ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में लिप्त लोगों की जांच होगी। अब तक की जांच में सामने आया कि दोनों युवक काफी समय से ड्रग्स पेडलर हैं। बजरंग के मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड है। एमडी ड्रग्स की जरूरत होने पर मुख्य सप्लायर से ऐप के मार्फत सम्पर्क करता था। फिर वो विदेशी नम्बर से बजरंग से बात करता था। इसके बाद वह शहर के बाहरी क्षेत्र या रिंग रोड पर ड्रग्स की सप्लाई देकर जाता था। फिलहाल ड्रग्स सप्लाई में सांचौर के एक युवक का नाम सामने आया है। उसकी तलाश की जा रही है।

बाइक से घूमकर ड्रग्स की सप्लाई

पुलिस का कहना है कि आरोपी बजरंग ने ज्वाला विहार में किराए पर कमरा ले रखा है। वह एमडी ड्रग्स मंगवाता था। फिर कमरे में एक-एक ग्राम ड्रग्स की पुडि़यां बनाई जाती थी। ग्राहकों के सम्पर्क करने के बाद नंदकिशोर मोटरसाइकिल से घूम-घूमकर ड्रग्स की सप्लाई करता था।

Hindi News / Jodhpur / ऐप से ड्रग्स की तस्करी, दस लाख रुपए की 377 ग्राम MD Drugs जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो