निगम की आय बढ़ेगी
निगम की योजना इस प्लांट में प्रतिदिन 600 टन कचरे की खपत कर उससे 6 मेगावाट बिजली पैदा करना है। निगम ने बीओटी के आधार पर 100 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को जिंदल अर्बन वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड फर्म को सौंपा है। प्रति टन कचरे के लिए 126 रुपए का भुगतान होगा। इससे निगम को हर माह करीब 22 लाख 68 हजार रुपए की आय होगी। करीब एक वर्ष बाद प्लांट से बिजली का उत्पादन कर डिस्कॉम को देने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।पर्यावरण की एनओसी
निगम आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी ने बताया कि 8 अप्रेल को कचरे से बिजली बनाने के प्रोजेक्ट की ईसी यानी पर्यावरण स्वीकृति जारी हो चुकी है। निगम को अब जैसे ही एयरफोर्स की अनुमति मिलेगी तो इस प्रोजेक्ट के तहत कार्य शुरू कर दिया जाएगा।केरू में प्रोजेक्ट
600 टन कचरा प्रतिदिन शहर से निकलता है।100 करोड़ का प्रोजेक्ट हो रहा केरू में तैयार।
22 लाख 68 हजार की आय हर माह निगम को होगी।
06 मेगावाट बिजली प्रतिमाह कचरे से बनेगी।
126 रुपए प्रतिटन निगम को देगी ठेका फर्म।