राजस्थान के जोधपुर के शास्त्रीनगर थानान्तर्गत आइटीआइ सर्कल के पास होटल के एक कमरे में गुजरात के एक फैक्ट्री व्यवसायी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। फिलहाल परिजन ने किसी तरह का अंदेशा नहीं जताया है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंपा।
थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि गुजरात के नवसारी निवासी व्यवसायी हर्ष सेठिया अपनी पत्नी दीपिका सेठिया के साथ ओसियां माता मंदिर के दर्शन करने के लिए बुधवार को जोधपुर आए थे। दोनों आईटीआई सर्कल के पास होटल के कमरे में ठहरे थे। इस दौरान कश्मीर का एक युवक भी इनके साथ आया।
शाम को तीनों ने बाजार में खरीदारी की थी और फिर होटल लौटे थे। देर रात होटल के कमरे में अचानक हर्ष सेठिया की तबीयत खराब हो गई। होटल में ही उन्हें सीपीआर भी दिया गया। बाद में उन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने हर्ष सेठिया (38) को मृत घोषित कर दिया। शव मोर्चरी में रखवा दिया गया।
यह वीडियो भी देखें
हार्ट अटैक का अंदेशा
इस बीच, गुरुवार को मृतक के पिता व अन्य परिजन भी जोधपुर आए। उन्होंने बगैर पोस्टमार्टम शव सौंपने का आग्रह किया, लेकिन पुलिस ने मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजन को सौंपा। मृत्यु का अधिकारिक कारण एफएसएल से विसरा जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पता लग पाएगा, लेकिन चिकित्सक ने हार्ट अटैक का अंदेशा जताया है।
कश्मीरी युवक भी होटल में साथ था
घटना के दौरान कश्मीर के अनंतनाग निवासी एक युवक भी साथ था। पुलिस का कहना है कि दम्पती कुछ समय पहले एक होटल में ठहरे थे। कश्मीरी युवक वहां काम करता था। ऐसे में उनकी जान-पहचान हो गई थी। दोपहर में व्यवसायी की तबीयत हल्की खराब हुई थी, लेकिन उन्होंने सामान्य रूप से लिया था।