scriptइन ग्राम पंचायतों और रेवेन्यू विलेज की पटवारी-RI से मांगी रिपोर्ट, राजस्थान सरकार को भेजंगे प्रस्ताव, सीमा बढ़ाने की शुरू हुई कवायद | Gram Panchayats And Revenue Villages Boundary Increased Proposal Will Send To Rajasthan Government | Patrika News
जोधपुर

इन ग्राम पंचायतों और रेवेन्यू विलेज की पटवारी-RI से मांगी रिपोर्ट, राजस्थान सरकार को भेजंगे प्रस्ताव, सीमा बढ़ाने की शुरू हुई कवायद

Jodhpur News: प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद ये ग्राम पंचायतें संभवतया नगर निगम क्षेत्र में शामिल हो जाएगी। निगम सीमा का विस्तार होने से जोधपुर शहर की जनसंख्या का आंकड़ा भी 15 लाख से ज्यादा हो जाएगा।

जोधपुरJan 09, 2025 / 10:34 am

Akshita Deora

Rajasthan News: जोधपुर शहर सीमा का विस्तार आखिरकार 30 साल होने की उम्मीद जगी है। प्रशासन की ओर से शहर से सटी हुई 11 ग्राम पंचायतों और 4 रेवेन्यू विलेज को नगर निगम सीमा में शामिल करने के लिए कवायद की जा रही है। इसके लिए पटवारी और आरआई नक्शे और वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर किया गया सर्वे तैयार करवाया जा रहा है।
प्रशासन इस संबंध में 15 जनवरी तक सरकार को प्रस्ताव भेजेगा।राजस्थान पत्रिका की ओर से शुरू किए गए अभियान ‘सुध लो सरकार’ के बाद प्रशासन ने इस ओर कदम बढ़ाए। सरकार ने भी निगम सीमा को बढ़ाने के लिए आदेश जारी किए। उसके बाद से प्रशासन इस कार्य में जुटा हुआ है।
यह भी पढ़ें

Mandi News: हाड़ौती की मंडियों में धान की बंपर आवक, कोटा भामाशाह मंडी में पहुंचे 90,000 कट्टे

राज्य सरकार को भेजेंगे प्रस्ताव


कलक्टर गौरव अग्रवाल ने पत्रिका के अभियान के साथ ही राज्य सरकार के आदेश के बाद जोधपुर के उत्तर एसडीएम पंकज जैन और दक्षिण एसडीएम रवि कुमार से निगम सीमा में कौन-कौन से गांवों को शामिल किया जा सकता है। उस पर बैठकें लेकर निगम सीमा को बढ़ाने के लिए कार्य शुरू किया। दोनों ही एसडीएम ने बताया कि शहर से सटे हुई कुल 11 ग्राम पंचायतों और 4 रेवेन्यू विलेज को नगर निगम सीमा में शामिल करने पर कार्य किया जा रहा है। इस पर सारा कार्य होने के बाद इन ग्राम पंचायतों को नगर निगम सीमा में शामिल करने का प्रस्ताव कलक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें

ये है राजस्थान का पहला ऐसा पार्क, जिसका खुद का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, खाद-पानी के लिए अलग से नहीं करना पड़ता खर्च

बढ़ जाएगा दायरा


प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद ये ग्राम पंचायतें संभवतया नगर निगम क्षेत्र में शामिल हो जाएगी। निगम सीमा का विस्तार होने से जोधपुर शहर की जनसंख्या का आंकड़ा भी 15 लाख से ज्यादा हो जाएगा। जबकि वर्तमान में दोनों निगम को मिलाकर जोधपुर की जनसंख्या करीब 13 लाख है।

ये ग्राम पंचायतें


आंगणवा, खोखरिया, गुजरावास, नांदडा खुर्द, चौखा, पाल, झालामंड, सांगरिया, पालडी मांगलियान, गोलासनी, बड़ली व बनाड़।

रेवेन्यू विलेज

बासनी बेंदा, देसुरिया विश्नोइयान, देसुरिया खालुयान तथा गोलासनी।

Hindi News / Jodhpur / इन ग्राम पंचायतों और रेवेन्यू विलेज की पटवारी-RI से मांगी रिपोर्ट, राजस्थान सरकार को भेजंगे प्रस्ताव, सीमा बढ़ाने की शुरू हुई कवायद

ट्रेंडिंग वीडियो