scriptJodhpur News: आखिरकार प्रदूषित पानी से मुक्त होगी जोजरी नदी, सरकार ने बजट सत्र में दिए 176 करोड़ रुपए | Jojari river will be free from polluted water, government gave 176 crore rupees in budget session | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur News: आखिरकार प्रदूषित पानी से मुक्त होगी जोजरी नदी, सरकार ने बजट सत्र में दिए 176 करोड़ रुपए

बड़े क्षेत्र के किसानों को सिंचाई में राहत देने के लिए बिलाड़ा के जसवंत सागर बांध को इंदिरा गांधी नहर के पानी से भरने की योजना है।

जोधपुरFeb 28, 2025 / 09:13 am

Rakesh Mishra

pollution in Jojari river
राजस्थान के जोधपुर शहर में दो नए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज ट्रंक लाइन को मजबूत कर जोजरी नदी में प्रदूषण कम करने के काम को धरातल पर उतारा जाएगा। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में वाद-विवाद पर जवाब देते हुए बजट घोषणा में इसे शामिल किया है। खास बात यह है कि यह राशि व काम करीब डेढ़ साल पहले एनआरसीपी (नेशनल रिवर कंजर्वेशन प्लान) में भी घोषित हो रखा है।

झालामंड में बनेगा एसटीपी

176 करोड़ के बजट से जोधपु की जोजरी नदी के जीर्णोद्धार व प्रदूषण सुधार कार्य के लिए नान्दड़ी, झालामंड में एसटीपी निर्माण कार्य करवाया जाएगा। साथ ही सीवर मुख्य ट्रंक लाइनों में सुधार भी किया जाएगा। सीवरेज पम्पिंग स्टेशन के कार्य होंगे। खास तौर पर एसटीपी में जाने वाली मुख्य पाली रोड की ट्रंक लाइन व एम्स रोड की ट्रंक लाइन को सुधारने का काम इसमें किए जाएंगे। इन्हीं कार्यों की लोकसभा चुनाव से पहले घोषणा हो रखी है।

किसानों को मिलेगी राहत

तब इसे एनआरसीपी में शामिल किया गया था। इसे जोजरी नदी को शुद्ध करने के प्रस्ताव के तौर पर शामिल किया गया, लेकिन अब तक धरातल पर ये काम शुरू नहीं हो पाए हैं। बड़े क्षेत्र के किसानों को सिंचाई में राहत देने के लिए बिलाड़ा के जसवंत सागर बांध को इंदिरा गांधी नहर के पानी से भरने की योजना है।
यह वीडियो भी देखें

हालांकि सालों बाद इस बार मानसून में इसमें पानी आया है। इसके लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रिपोर्ट के लिए 50 लाख रुपए का बजट रखा गया है। हाल ही इसकी मांग उठी थी। इसमें जोधपुर से 60 किलोमीटर दूर इस बांध को इंदिरा गांधी नहर के पानी से भरने का प्रस्ताव आया था। राज्य सरकार इसका अध्ययन करवा कर जसवंत सागर बांध का नया विकल्प तैयार करना चाहती है।

यह भी होंगे कार्य

  • * बिलाड़ा में बस स्टैंड का जीर्णोद्धार करवाया जाएगा।
  • * 33 केवी जीएसएस का निर्माण भांडू कलां में।
  • * केरू में ट्रोमा सेंटर
  • * उपस्वास्थ्य केन्द्र बडलिया धवा को पीएचसी में क्रमोन्नत किया जाएगा।
  • * केरू में नया तहसील कार्यालय खुलेगा।
  • * सेखाला में श्रीगोगादेव राठौड़ का पेनोरमा।
  • * ओसियां में खेल स्टेडियम का निर्माण।
  • * चाड़ी की पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत किया जाएगा।
  • * कनोडिया पुरोहितान उप स्वास्थ्य केन्द्र को पीएचसी में क्रमोन्नत किया जाएगा।

सड़कों में यह मिलेगा सौगात

  • * सोयला-ओसियां 51 किमी सड़क का सुदृढीकरण व चौड़ाईकरण के लिए 65 करोड़ का बजट।
  • * रोहिचा फांटा से उत्तेसर तक 12 किमी सड़क चौड़ाईकरण के लिए 17 करोड़ का बजट।
  • * एनएच 25 झुरली से खेजड़ला तक 2 लेन सड़क निर्माण के लिए 15 करोड़ का बजट।
  • * नोसर पुनियो की ढाणी चौतीणा बेरा से गुरु जम्भेश्वर मंदिर तक 1.5 किमी सड़क के लिए 50 लाख रुपए।
  • * करणीपुरा पडियाल कडेला की ढाणी से महाराज दुकान फलोदी तक सड़क के लिए 1 करोड़ रुपए।
  • * भोजासर से पडियाल तक 12 किमी डबल रोड के लिए 14 करोड़ का बजट।
यह भी पढ़ें

जोधपुर कलक्टर गौरव अग्रवाल के सामने जहरीले पानी की बोतल लेकर पहुंचा युवक, हाथ जोड़कर सुनाया दर्द

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur News: आखिरकार प्रदूषित पानी से मुक्त होगी जोजरी नदी, सरकार ने बजट सत्र में दिए 176 करोड़ रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो