हेड कांस्टेबल रामकेश मीणा ने बताया कि लूनी तहसील में नंदवान गांव निवासी दिनेश (25) पुत्र राजूराम और नागौर जिले में रूण गांव निवासी दोस्त गुलाब (27) पुत्र मेघाराम के साथ कार में सालावास से नागौर की तरफ जा रहे थे। गुलाब कार चला रहा था। नेतड़ा टोल नाका से कुछ पहले कार अनियंत्रित हो गई। जो डिवाइडर से टकराने के बाद चार-पांच पलटी खा गई। कार बुरी तरह पिचक गई। चालक गुलाब व उसका दोस्त दिनेश गंभीर घायल हो गए। टोल नाका की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और वहां से निकल रहे लोगों की मदद से दोनों को गंभीर हालत में बाहर निकालकर महात्मा गांधी अस्पताल ले गई। सिर में चोट के चलते उन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान नंदवान निवासी दिनेश और रूण निवासी गुलाब की मृत्यु हो गई। मृतक के भाइयों ने अलग-अलग रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंपा।
एक-डेढ़ माह पहले ही खरीदी थी कार
पुलिस का कहना है कि मृतक दिनेश सालावास में सब्जी की दुकान लगाता था। जबकि गुलाब मार्बल व ग्रेनाइट पत्थर फिटिंग का काम करता था। गुलाब कुछ दिन पहले दिनेश की दादी के मकान में किराएदार रहा था। ऐसे में दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी। गुलाब ने एक डेढ़ माह पहले ही दिल्ली नम्बर की कार खरीदी थी।