scriptबहुचर्चित अनिता चौधरी हत्याकांड, घर-ब्यूटी पार्लर पहुंची CBI टीम, iPad मिला, पति-बेटे से पूछताछ | Anita Chaudhary murder case: CBI team reached home and beauty parlor, iPad found | Patrika News
जोधपुर

बहुचर्चित अनिता चौधरी हत्याकांड, घर-ब्यूटी पार्लर पहुंची CBI टीम, iPad मिला, पति-बेटे से पूछताछ

Anita Chaudhary murder case: अनिता चौधरी 27 अक्टूबर को सरदारपुरा बी रोड पर अपनी ब्यूटी पार्लर की दुकान से गंगाणा में गुलामुद्दीन के घर गई थी। जहां नशीली गोलियां खिलाकर उसकी हत्या कर दी गई थी।

जोधपुरFeb 28, 2025 / 02:05 pm

Rakesh Mishra

anit choudhury murder case
Anita Murder Case: बहुचर्चित अनिता चौधरी हत्याकांड में दिल्ली सीबीआई की टीम जोधपुर में लगातार इसकी जांच में जुटी है। शुक्रवार सुबह सीबीआई की टीम ने अनिता चौधरी के सरदारपुरा स्थित ब्यूटी पार्लर और घर पर छानबीन की। सूत्रों के अनुसार सीबीआई टीम को अनिता चौधरी के ब्यूटीपार्लर के एक आईपैड मिला है।

संबंधित खबरें

पति-बेटे से पूछे कई सवाल

सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को सरदारपुरा स्थित अनिता चौधरी के निवास पर पति मनमोहन चौधरी और बेटे राहुल से पूछताछ की। इस दौरान अनिता चौधरी के किसी से विवाद और प्रोपर्टी लेन-देन के मुद्दे पर भी पूछताछ की गई। पार्लर और घर से मिले कागजों को खंगाला गया। मीडिया से बातचीत में अनिता के पति ने कहा कि हमें सीबीआई जांच पर पूरा भरोसा है। अब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जोधपुर पुलिस ने केवल लीपापोती करने का काम किया था।

राज्य सरकार ने की थी सिफारिश

गौरतलब है कि राज्य सरकार की सिफारिश के बाद सीबीआइ ने एफआइआर दर्ज की थी। सीबीआइ एससी- प्रथम नई दिल्ली ने अनिता पत्नी मनमोहन चौधरी की हत्या के मामले में गंगाणा निवासी गुलामुद्दीन फारूखी, व्यवसायी तैयब अंसारी और सहेली सुनीता के खिलाफ एफआइआर दर्ज थी।
यह वीडियो भी देखें

अनिता के किए थे 6 टुकड़े

जोधपुर के सरदारपुरा बी रोड निवासी अनिता चौधरी 27 अक्टूबर को सरदारपुरा बी रोड पर अपनी ब्यूटी पार्लर की दुकान से गंगाणा में गुलामुद्दीन के घर गई थी। जहां कोल्डड्रिंक में नशीली गोलियां खिलाकर गुलामुद्दीन ने उसे बेहोश कर दिया था। सोने के जेवर लूटकर अनिता की हत्या कर दी थी। फिर शव के छह टुकड़े करके मकान के बाहर गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था।
यह भी पढ़ें

जोधपुर के बहुचर्चित अनिता चौधरी हत्याकांड में हुआ एक और बड़ा खुलासा

30 अक्टूबर को महिला का शव मिला था। बता दें कि एफआईआर में पुलिस ने गुलामुद्दीन फारूखी, उसकी पत्नी आबिदा और व्यवसायी तैयब अंसारी को नामजद आरोपी बनाया गया था, लेकिन सीबीआइ की एफआइआर में गुलामुद्दीन की पत्नी की जगह सुनीता को आरोपी बनाया गया था।

Hindi News / Jodhpur / बहुचर्चित अनिता चौधरी हत्याकांड, घर-ब्यूटी पार्लर पहुंची CBI टीम, iPad मिला, पति-बेटे से पूछताछ

ट्रेंडिंग वीडियो