scriptगजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले की कार के कांच तोड़ने के मामले में नया अपडेट, पूछताछ में सच आया सामने | New update in convoy car glass breaking case of Gajendra Singh Shekhawat | Patrika News
जोधपुर

गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले की कार के कांच तोड़ने के मामले में नया अपडेट, पूछताछ में सच आया सामने

Gajendra Singh Shekhawat: राजस्थान के जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले की कार के कांच तोड़ने के मामले में अब नया अपडेट सामने आया है।

जोधपुरMar 15, 2025 / 12:36 pm

Anil Prajapat

Attack-on-Gajendra-Singh-Shekhawat-car
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले की कार के कांच तोड़ने के मामले में अब नया अपडेट सामने आया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले की कार पर जानबूझकर हमला नहीं किया गया था, ब​ल्कि गलती से कार का कांच टूट गया था। बता दें कि मंडोर थाना प्रभारी किशनलाल बिश्नोई खुद इस मामले की जांच कर रहे है।
बता दें कि मंडोर क्षेत्र के राव जी की गेर में शुक्रवार शाम केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले में शामिल स्पेयर कार पर के कांच किसी ने हॉकी से तोड़ दिए थे। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। गहन जांच पड़ताल के बाद मंडोर पुलिस ने देर रात दो लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।

पूछताछ में सच आया सामने

पूछताछ में नागोरी बेरा निवासी प्रमोद कच्छवाहा ने स्वीकार किया कि कार पर हॉकी से हमला करने का कोई इरादा नहीं था। जब वो जो रहे थे तभी गलती से कार का कांच टूट गया था। हालांकि, पुलिस अभी प्रमोद के मोबाइल के साथ ही उसके पुराने रिकॉर्ड खंगालने में लगी है। पुलिस यह पता लगाने की भी कोशिश का रही है कि क्या हिरासत मे लिए गए लोगों के खिलाफ कोई अपराधिक मामला दर्ज तो नहीं है।
Gajendra Singh Shekhawat

घटना के बाद बढ़ाई सुरक्षा

जोधपुर माली समाज के राव की गैर में आए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले की गाड़ी के कांच धुलंडी की रात किसी ने मंडोर चौराहे के समीप तोड़ दिए थे। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को पुलिस थाने ले जाया गया। यह स्पेयर गाड़ी थी, जो काफिले में साथ चलती है। हालांकि, इसे केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में चूक माना जा रहा है। इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

Hindi News / Jodhpur / गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले की कार के कांच तोड़ने के मामले में नया अपडेट, पूछताछ में सच आया सामने

ट्रेंडिंग वीडियो