NTA ने जारी किया बड़ा अपडेट, स्टूडेंट्स जल्द पढ़ें काम की खबर, इन सब्जेक्ट्स में किए बदलवाव, हटा दी 6 यूनिट्स
Education News: इस साल सिलेबस में 6 यूनिट कम कर दिए गए हैं। इनमें सॉलिड स्टेट, सॉल्यूशंस, सर्फेस केमेस्ट्री, पी-ब्लॉक एलिमेंट्स, जनरल प्रिंसिपल्स ऑफ़ आइसोलेशन ऑफ़ एलिमेंट्स, पॉलीमर्स और केमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ के यूनिट्स को हटा दिया है।
CUET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए ) ने देशभर की सेंट्रल व स्टेट यूनिवर्सिटीज और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज के यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोज्य सीयूईटी-यूजी 2025 के सिलेबस में कई बदलाव किए हैं। खासतौर पर साइंस सब्जेक्ट्स के सिलेबस में बदलाव हुए हैं। जिनमें वर्ष 2024 की तुलना में केमिस्ट्री का सिलेबस करीब 50 प्रतिशत तक घटाया गया है। केमिस्ट्री में अब 16 यूनिट्स के बजाय केवल 10 यूनिट्स ही सिलेबस में शामिल किए गए हैं। फिजिक्स के सिलेबस में अब 10 यूनिट्स के बजाय 9 यूनिट्स ही अब सिलेबस में है। हालांकि मैथमेटिक्स तथा बायोलॉजी के सिलेबस में कोई विशेष बदलाव नहीं किए गए हैं।
पिछले वर्ष 2024 में केमिस्ट्री में 16 यूनिट रखे गए थे। जिनके कारण से सिलेबस काफी लैंथी हो रहा था। जिसके कारण से स्टूडेंट्स लगातार यूनिट्स कम करने की मांग कर रहे थे। ऐसे में इस साल सिलेबस में 6 यूनिट कम कर दिए गए हैं। इनमें सॉलिड स्टेट, सॉल्यूशंस, सर्फेस केमेस्ट्री, पी-ब्लॉक एलिमेंट्स, जनरल प्रिंसिपल्स ऑफ़ आइसोलेशन ऑफ़ एलिमेंट्स, पॉलीमर्स और केमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ के यूनिट्स को हटा दिया है।
पिछले वर्ष-2024 की तुलना में कम्युनिकेशन सिस्टम नाम की अंतिम 10वीं यूनिट को सिलेबस से हटा लिया गया है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज की 9वीं यूनिट से फोटो डायोड, जेनर डायोड, ट्रांजिस्टर,ट्रांसिस्टर एमप्लीफायर तथा लॉजिक गेट्स जैसे कई टॉपिक्स को भी सिलेबस से हटा लिया गया है।
12 वीं में पढ़ रहे स्टूडेंट के लिए बेहतर ऑप्शन
इंजीनियरिंग तथा मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे 12 वीं बोर्ड में अध्यनरत विद्यार्थियों हेतु सीयूईटी-यूजी बेहतर ऑप्शन रहता है। 12वीं बोर्ड में अध्यनरत स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षाओं के चलते 11वीं-एनसीईआरटी सिलेबस के रिवीजन का पर्याप्त समय नहीं मिलता। जिससे इंजीनियरिंग व मेडिकल परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले स्टूडेंट्स के लिए सीयूईटी-यूजी 2025 अच्छा विकल्प साबित होता है।