Train News: अब जोधपुर से चैन्नई-मदुरै जाना होगा आसान, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
Summer Special Train: जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी संख्या 06058 भगत की कोठी से बुधवार को सुबह 5.30 बजे रवाना होकर जालोर-भीलड़ी के रास्ते गुरुवार रात 11.15 बजे चैन्नई सेंट्रल पहुंचेगी।
दक्षिण की ओर यात्रा सुगम बनाने के लिए रेलवे दो समर होली डे स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। राजस्थान के जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी संख्या 06057 चैन्नई-भगत की कोठी समर होली डे स्पेशल (1 ट्रिप) के लिए रविवार को चैन्नई सेंट्रल से भगत की कोठी के लिए रवाना हुई है।
यह ट्रेन मंगलवार दोपहर 12.30 बजे भगत की कोठी पहुंच गई। वापसी में गाड़ी संख्या 06058 भगत की कोठी से बुधवार को सुबह 5.30 बजे रवाना होकर जालोर-भीलड़ी के रास्ते गुरुवार रात 11.15 बजे चैन्नई सेंट्रल पहुंच जाएगी। ट्रेन में 21 डिब्बे होंगे।
गाड़ी संख्या 06067 मदुरै-भगत की कोठी समर होली डे एसी सुपरफास्ट स्पेशल (1 ट्रिप) मदुरै से सोमवार को रवाना हुई है, वह बुधवार दोपहर 12.30 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी। वापसी में गाड़ी संख्या 06068 भगत की कोठी से गुरुवार सुबह 5.30 बजे रवाना होकर जालोर-भीलड़ी के रास्ते शनिवार सुबह 8.30 बजे मदुरै पहुंचेगी। ट्रेन में 6 थर्ड एसी इकोनॉमी, 12 थर्ड एसी व दो पॉवरकार सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।