scriptHOLI की रात शराब की दुकान में चोरी, नकदी लूटने के बाद 2 बियर की बोतल से चियर्स करते निकले चोर, CCTV में कैद हुआ VIDEO | On Holi Day Theft In 2 Liquor Shop Of Jodhpur Cash And Beer Bottles Loot CCTV Video Viral | Patrika News
जोधपुर

HOLI की रात शराब की दुकान में चोरी, नकदी लूटने के बाद 2 बियर की बोतल से चियर्स करते निकले चोर, CCTV में कैद हुआ VIDEO

Crime On Holi 2025: रात 3 बजे एक बदमाश दुकान के बाहर ताला तोड़कर अंदर घुसा और 90 हजार रुपए नकद तथा बीयर की दो बोतलें चुराकर चियर्स करते हुए बाहर निकल गए। पुलिस अब इस बदमाश की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

जोधपुरMar 15, 2025 / 11:28 am

Akshita Deora

Liquor shops auction

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jodhpur Crime: जोधपुर शहर में होली की रात को चोरों ने दो शराब की दुकानों को निशाना बनाते हुए कुल मिलाकर सवा लाख से अधिक की नकदी चुराई। इन दोनों घटनाओं को दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों ने कैद कर लिया, जिससे पुलिस के लिए आरोपियों की पहचान करना संभव हो रहा है।
सरदारपुरा इलाके की शराब दुकान में चोरी: सरदारपुरा थाने में नागौरी गेट कागा कॉलोनी निवासी भागीरथ मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि वह अपनी पत्नी के नाम से ‘द लायन वाइन्स’ नामक शराब की दुकान चलाते हैं, जो 12वीं रोड से जलजोग मार्ग पर स्थित है।
13 मार्च को सुबह 6:45 बजे सेल्समैन खुशालसिंह ने फोन करके बताया कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं। भागीरथ ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर सरदारपुरा पुलिस को सूचित किया और दुकान के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली। इसमें देखा गया कि रात 3 बजे एक बदमाश दुकान के बाहर ताला तोड़कर अंदर घुसा और 90 हजार रुपए नकद तथा बीयर की दो बोतलें चुराकर चियर्स करते हुए बाहर निकल गए। पुलिस अब इस बदमाश की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Road Accident: जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, BJP के पूर्व विधायक के बेेटे की मौत

पुलिस की तफ्तीश और सुरक्षा पर सवाल

इन दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने पुलिस की गश्त पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस की गश्त मजबूत होती तो इस तरह की वारदातों को रोका जा सकता था। अब पुलिस इन मामलों में आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है।

चौपासनी क्षेत्र में शराब दुकान में चोरी

इसी रात जोधपुर के चौपासनी इलाके स्थित एक शराब ठेके में भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। 13 मार्च को सुबह 3:55 बजे दो से तीन बदमाशों ने दुकान के गल्ले में रखे 40 हजार रुपए से अधिक की नकदी चुरा ली। इस घटना के समय दुकान का सेल्समैन महेंद्रसिंह सो रहा था और उसे इस चोरी की भनक तक नहीं लगी।
दुकान के मालिक अशोक गहलोत ने राजीव गांधी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उनके मुताबिक, 12 मार्च को दुकान के गल्ले में करीब 40 से 45 हजार रुपए रखे थे। चोरों ने दुकान के पीछे की टिन शेड की दीवार को तोड़कर गल्ले में रखी नकदी चुराई। घटना के बाद, सीसीटीवी फुटेज की जांच में यह साफ हुआ कि 2-3 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

Hindi News / Jodhpur / HOLI की रात शराब की दुकान में चोरी, नकदी लूटने के बाद 2 बियर की बोतल से चियर्स करते निकले चोर, CCTV में कैद हुआ VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो