script1 जून से रेलवे बढ़ाएगा 12 जोड़ी ट्रेनों में 33 डिब्बे, रेल यात्रियों को ग्रीष्मावकाश में मिलेगी राहत, जानें नाम | Railways 12 Pairs of Trains increase 33 coaches From 1 June Rail Passengers will Get Relief Summer Vacation | Patrika News
जोधपुर

1 जून से रेलवे बढ़ाएगा 12 जोड़ी ट्रेनों में 33 डिब्बे, रेल यात्रियों को ग्रीष्मावकाश में मिलेगी राहत, जानें नाम

Railway Facility : रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए 12 जोड़ी ट्रेनों में 33 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। जानें इन ट्रेनों का नाम।

जोधपुरMay 25, 2025 / 02:45 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Railways 12 Pairs of Trains increase 33 coaches From 1 June Rail Passengers will Get Relief Summer Vacation

(पत्रिका फाइल फोटो)

Railway Facility : रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए बारह जोड़ी ट्रेनों में 33 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। मई और जून में की जा रही इन डिब्बों की बढ़ोतरी से गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनों में यात्रियों का आवागमन सुगम होगा। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेनों में की जा रही अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी 1 जून से होगी।

इन ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे

1- ट्रेन संख्या 14707/14708 लालगढ़-दादर-लालगढ़ रणकपुर एक्सप्रेस।
2- ट्रेन संख्या 22977/22978 जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट।
3- ट्रेन संख्या 14801/14802 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस।
4- ट्रेन संख्या 12465/12466 इंदौर-भगत की कोठी रणथंबौर सुपरफास्ट।
5- ट्रेन संख्या 14854 / 14853, 14864/ 14864, 14866/14865 जोधपुर- वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस।
6- ट्रेन संख्या 14807/14808, जोधपुर-दादर एक्सप्रेस।
7- ट्रेन संख्या 20483 / 20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी सुपरफास्ट।
8- ट्रेन संख्या 20485 / 20486, जोधपुर-साबरमती सुपरफास्ट।
9- ट्रेन संख्या 20492/20493 साबरमती-जैसलमेर सुपरफास्ट।
10- ट्रेन संख्या 20475/20476 बीकानेर-मिरज सुपरफास्ट।
11- ट्रेन संख्या 22497/22498 श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस।
12- ट्रेन संख्या 20481/20482, भगत की कोठी -तिरुचिरापल्ली हमसफर एक्सप्रेस।

Hindi News / Jodhpur / 1 जून से रेलवे बढ़ाएगा 12 जोड़ी ट्रेनों में 33 डिब्बे, रेल यात्रियों को ग्रीष्मावकाश में मिलेगी राहत, जानें नाम

ट्रेंडिंग वीडियो