scriptWeather Alert: राजस्थान में अब सक्रिय होगी पूर्वी हवा, 31 मई तक बारिश का नया अलर्ट जारी | Rain warning in Rajasthan due to activation of easterly winds | Patrika News
जोधपुर

Weather Alert: राजस्थान में अब सक्रिय होगी पूर्वी हवा, 31 मई तक बारिश का नया अलर्ट जारी

Weather Alert: मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार राजस्थान में पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से आगामी 4-5 दिन कुछ भागों में शाम के समय तेज मेघगर्जन और तेज अंधड़ आने के आसार हैं।

जोधपुरMay 25, 2025 / 03:32 pm

Rakesh Mishra

rain alert

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

राजस्थान के कई जिलों में इस वक्त भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। वहीं कई जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और झोंकेदार तेज हवा ने गर्मी के तेवर थोड़े ढीले कर दिए हैं। इस बीच मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से आगामी 4-5 दिन कुछ भागों में शाम के समय तेज मेघगर्जन और तेज अंधड़ आने के आसार है। इस दौरान हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।

संबंधित खबरें

यहां बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 26 मई को भरतपुर और बीकानेर संभाग, 27 मई को भरतपुर, कोटा, बीकानेर, 28 मई को कोटा, उदयपुर, बीकानेर, 29 मई को भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। वहीं 30 और 31 मई को कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में भी कहीं-कहीं बारिश होने के आसार हैं।

48 डिग्री पार कर सकता है तापमान

वहीं 25 मई को बीकानेर और जोधपुर संभाग के सीमावर्ती जिलों के कई भागों में अधिकतम तापमान 46 से 48 डिग्री दर्ज होने की प्रबल संभावना है। तीव्र हीटवेट, उष्ण रात का दौरान आगामी तीन दिन जारी रहने और सीमावर्ती क्षेत्रों में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान आगामी 48 घंटों में 1-2 डिग्री की बढ़ोत्तरी के साथ 48 डिग्री के ऊपर दर्ज होने की भी संभावना है।
यह वीडियो भी देखें

जोधपुर में आंधी

गौरतलब है कि शनिवार को जोधपुर शहर में आंधी के कारण कई स्थानों पर बड़े-बड़े पेड़ जड़ से उखड़ गए और सड़कों पर गिर पड़े, जिससे यातायात बाधित हो गया। वहीं, टिन टप्पर और छतों की चादरें उड़कर सड़कों और बिजली की लाइनों पर आ गिरीं, जिससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। आधे घंटे तक तूफानी हवा चलती रही, जिससे आम लोगों में भय का माहौल बन गया। कई घरों और दुकानों में धूल की मोटी परत जम गई, जिससे साफ-सफाई में लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार अंधड़ में चलने वाली हवा की गति 85 किमी प्रति घंटा रही।

Hindi News / Jodhpur / Weather Alert: राजस्थान में अब सक्रिय होगी पूर्वी हवा, 31 मई तक बारिश का नया अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो