थानाधिकारी ने बताया कि गत पांच दिसम्बर को 12वीं की छात्रा ने घर में गोलियां खा ली थी। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। तब मर्ग दर्ज करने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंपा गया। जांच में गांव के निजी स्कूल के एक शिक्षक की भूमिका का पता लगा। वह परीक्षा में अच्छे नम्बर दिलाने के नाम पर बातचीत करने और मिलने के लिए नाबालिग छात्रा पर दबाव डाल रहा था। इतना ही नहीं, वह स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ और अश्लील इशारे भी करता था। इसका पता लगने पर परिजन ने स्कूल जाकर संचालक और शिक्षक को उलाहना भी दिया था। इसके बावजूद शिक्षक की हरकतें बंद नहीं हुईं। परेशान होकर छात्रा ने जान दे दी थी।