scriptWinter Holidays: स्कूलों में फिर बढ़ गए शीतकालीन अवकाश, अब इतने तारीख से खुलेंगे स्कूल | Phalodi Collector Harji Lal Atal Declared Winter Holidays Increased Till 10th January Check School Reopen Date | Patrika News
जोधपुर

Winter Holidays: स्कूलों में फिर बढ़ गए शीतकालीन अवकाश, अब इतने तारीख से खुलेंगे स्कूल

Collector Declared Holiday: जिला कलक्टर हरजी लाल अटल ने दिनांक 8 जनवरी से 10 जनवरी तक जिले में संचालित कक्षा 01 से 08 तक के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया हैं।

जोधपुरJan 08, 2025 / 08:19 am

Akshita Deora

School Holiday Announced: मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के आधार पर जिले में शीत लहर एवं बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला कलक्टर हरजी लाल अटल ने दिनांक 8 जनवरी से 10 जनवरी तक जिले में संचालित कक्षा 01 से 08 तक के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया हैं।
यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा। शेष स्टाफ यथावत कार्य करता रहेगा। जिले के समस्त संस्था प्रधानों को निर्देशित किया जाता हैं कि वे इस आदेश की पालना सुनिश्चित करें। यदि कोई भी संस्था प्रधान निर्धारित समय के दौरान कक्षा संचालन करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें

Holiday: राजस्थान के इन 23 जिलों में बढ़ गए शीतकालीन अवकाश, जानें कौन-कौनसे जिलों में कितने दिन की रहेगी छुट्टियां

as

ऐसा रहा मौसम

सूर्यनगरी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सोमवार के 11.4 डिग्री से गिरकर 6.5 डिग्री पर आ गया, जो सामान्य से 2.8 डिग्री कम था। तापमान कम होने के साथ सुबह हवा में 85 फीसदी नमी थी, जिसके कारण ओस भी गिरी। सुबह जाड़ा तेज था। सुबह-सुबह स्कूल के लिए निकले बच्चे ठिठुर गए। काम पर जाने वाले लोगों को भी तेज सर्दी महसूस हुई।
यह भी पढ़ें

कमरे में गड्‌ढा खोदकर कर रहे थे क्रूड-ऑयल चोरी, किराए पर खेत लेकर बनाई 8 फीट गहरी सुरंग; CCTV कैमरों से करते थे निगरानी

कुछ ही देर में धूप निकल आई। सर्दी से बचाव के लिए घर के बाहर, बालकॉनी और अन्य स्थानों पर शहरवासी धूप में खड़े नजर आए। तीखी धूप से सर्दी से राहत मिल रही थी, लेकिन सुबह करीब नौ बजे ठंडी हवा ने धूप में भी लोगों को ठिठुरा दिया। धूप में भी ठंडी हवा शरीर में सिहरन पैदा कर रही थी। दोपहर में तापमान 22.5 डिग्री पर पहुंचा, जो सामान्य से करीब ढाई डिग्री कम था।

Hindi News / Jodhpur / Winter Holidays: स्कूलों में फिर बढ़ गए शीतकालीन अवकाश, अब इतने तारीख से खुलेंगे स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो