scriptपरिजन की डांट से नाराज होकर निकला किशोर 44 दिन बाद मिला | The teenager who left after being angry with his family's scolding was found after 44 days | Patrika News
जोधपुर

परिजन की डांट से नाराज होकर निकला किशोर 44 दिन बाद मिला

मोबाइल न दिलाने व दोस्तों संग घूमने पर पाबंदी लगाने से नाराज

जोधपुरDec 12, 2024 / 12:01 am

Vikas Choudhary

police station soorsagar

पुलिस स्टेशन सूरसागर

जोधपुर.

सूरसागर थाना पुलिस ने उमंग-चतुर्थ के तहत परिजन की डांट-डपट से नाराज होकर घर से गायब होने वाले एक किशोर को 44 दिन की तलाश के बाद ढूंढ निकाला और परिजन को सकुशल सुपुर्द किया। बेटे को सकुशल पाकर घरवालों की आंखों झलक आईं।
थानाधिकारी मांगीलाल बिश्नोई ने बताया कि 15 साल का एक किशोर गत 25 नवम्बर को अपने ठेकेदार पिता की साइट देखने के बहाने घर से निकला था, लेकिन वह न तो साइट पहुंचा था और न ही घर लौटकर आया था। परिजन ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला था। तब पिता ने पुलिस में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नाबालिग पुत्र को बहला-फुसलाकर अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के आधार पर तलाश शुरू की थी, लेकिन किशोर नहीं मिल पाया। इस बीच, पुलिस मुख्यालय की ओर से लापता बच्चों को तलाश करने के संबंध में चल रहे ऑपरेशन उमंग-चतुर्थ के तहत पुलिस ने नए सिरे से किशोर की तलाश शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज से बनाया रूट मैप

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसका रूट मैप बनाया गया। शहर भर में तलाश करवाई गई। महत्वपूर्ण सुराग के आधार पर एसआइ कैलाश पंचारिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। तलाश के बाद पुलिस ने 15 साल के किशोर को ढूंढ लिया। परिजन को बुलाकर पहचान कराई गई। जांच के बाद उसे परिजन को सौंप दिया गया।

Hindi News / Jodhpur / परिजन की डांट से नाराज होकर निकला किशोर 44 दिन बाद मिला

ट्रेंडिंग वीडियो